Homeन्यूज'मैं चीफ जस्टिस हूं, 500 रुपये भेजो', CJI DY Chandrachud के नाम...

‘मैं चीफ जस्टिस हूं, 500 रुपये भेजो’, CJI DY Chandrachud के नाम पर साइबर फ्रॉड की कोशिश

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

CJI DY Chandrachud Cyber Crime: साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम इतना बढ़ चुका है कि हर रोज देश के किसी न किसी कोने से इन अपराधों की खबर सामने आती है।

अब तो मामला इतना बढ़ चुका है कि देश के मुख्य न्यायाधीश यानी CJI DY Chandrachud के नाम पर भी Cyber Crime हो रहा है।

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम पर ठगी (Fraud in the name of Chief Justice Chandrachud)

बीते रोज मंगलवाल को एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां देश के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम पर ठगी की कोशिश की गई और पैसे मांगे गए।

सोशल मीडिया साइट x पर वायरल हुए एक पोस्ट के स्क्रीनशॉट के अनुसार इस स्कैमर ने खुद को CJI चंद्रचूड़ बताया।

cji dy chandrachud, cyber crime
cji dy chandrachud, cyber crime

इसमें लिखा है-

“नमस्ते, मैं सीजेआई हूं और कॉलेजियम की जरूरी बैठक है और मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं, क्या आप कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं।

मैसेज में ये भी लिखा है कि मैं कोर्ट पहुंचने पर पैसे लौटा दूंगा।”

cji dy chandrachud, cyber crime
cji dy chandrachud, cyber crime

सुप्रीम कोर्ट ने करवाई शिकायत Supreme Court filed complaint 

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने फौरन एक्शन लिया और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराते हुए FIR की।

दिल्ली पुलिस हुई एक्टिव

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

ठग ने CJI चंद्रचूड़ के नाम से एक हैंडल बनाया था और DP में उनकी तस्वीर भी लगाई थी।

इस व्यक्ति की पहचान कैलाश मेघवाल के रूप में हुई है।

बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले (Cyber ​​Crime Cases Increased)

हाल ही में साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों ने अपराधियों द्वारा कई डिजिटल तरीकों का शिकार होकर लाखों रुपये गंवाए हैं।

करीब एक महीने पहले दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट के एक जज के साथ भी साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के मोबाइल के मैसेजिंग ऐप पर 6 घंटे तक ठगों ने कब्‍जा करके रखा, जिसकी मदद से जज के दोस्तों से 1.10 लाख रुपये की ठगी की गई थी।

मामले में रोहिणी जिला साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़ीं भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) और 319 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

- Advertisement -spot_img