Homeन्यूज1 लाख रुपये की पड़ी मिठाई, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ऐसे हुए...

1 लाख रुपये की पड़ी मिठाई, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ऐसे हुए ठगी का शिकार

और पढ़ें

Fraud With Retired Judge: साइबर ठगी के मामलों में आए दिन इजाफा हो रहा है।

हाल ही में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ठगी का शिकार हो गए।

जज साहब ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से मिठाई मंगाई थी जो उन्हें एक लाख रुपये की पड़ गई।

रिफंड के नाम पर ऐसे हुई रिटायर्ड जज से ठगी

इंदौर के खजराना में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के साथ ठगी हो गई।

रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस अनिल शर्मा पुष्प विहार एक्सटेंशन में रहते हैं।

उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी से मिठाई मंगाई थी।

लेकिन, इसके बाद उन्होंने स्विगी में रुपए रिफंड करने के लिए गूगल से नंबर सर्च कर कॉल किया।

कॉल करने वाले ने प्रोसेस के नाम पर कई तरह की बातें की और स्क्रीन शेयर करवा ली।

फिर प्रोसेस करने के बहाने करीब 1 लाख रुपए ठग लिए।

Fraud With Retired Judge
Fraud With Retired Judge

ये खबर भी पढ़ें – दीवारों पर लिखा ‘ओ स्त्री कल आना’, चंदेरी में नहीं यहां है ये ‘भूतिया बिल्डिंग’

बदमाशों ने डॉउनलोड करवाया एनी-डेस्क एप

रिटायर्ड जज ने खजराना पुलिस से मामले की शिकायत की और बताया कि स्विगी हेल्पलाइन का नंबर सर्च करने पर उनसे 99 हजार की ठगी हुई है।

उन्होंने गूगल पर स्विगी पर किए गए ऑर्डर पर रिफंड रुपए अकाउंट में नहीं आने को लेकर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया।

Fraud With Retired Judge
Fraud With Retired Judge

इसके बाद कॉल किया तो उनके मोबाइल को एनी-डेस्क एप पर लेकर उनके अकाउंट से एसबीआई के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लिए गए।

इस मामले में जब अकाउंट से रुपए कटे तो जज को ठगी की जानकारी लगी।

उन्होंने पहले साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, इसके बाद पुलिस को सूचना की।

खजराना पुलिस प्राथमिक शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें – ‘गोबर इकोनॉमी’ देगी डॉलर, गोवंश का भी होगा संरक्षण

ये खबर भी पढ़ें – MP राज्य कर्मचारी संघ बड़े आंदोलन की तैयारी में, कर्मचारियों से कहा धरना-प्रदर्शन में आएं

- Advertisement -spot_img