Homeन्यूजसाइबर ठगों का नया जाल, बेटे को दुष्कर्मी बताकर पिता को दिया...

साइबर ठगों का नया जाल, बेटे को दुष्कर्मी बताकर पिता को दिया झांसा और ऐंठे पैसे

और पढ़ें

Cyber Fraud In Shahdol: साइबर ठग अब नए-नए तरीके से लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। ऐसा ही कुछ शहडोल जिले में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ है।

साइबर ठग ने व्यक्ति को फोन कर झांसा दिया और उसके बेटे को दुष्कर्म का आरोपी बताकर पैसे ऐंठ लिए।

बेटे को बताया दुष्कर्मी और पिता से ऐंठे पैसे

शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के पास साइबर ठग ने फोन किया कि उसका बेटा और उसके दोस्त सामूहिक दुष्कर्म में फंस गए हैं।

बेटा दोस्तों के साथ घूमने गया था और जब उसका फोन नहीं लगा तो पिता और भी ज्यादा घबरा गए।

व्यक्ति साइबर ठग के झांसे में आ गया और 30 हज़ार रुपये ऑनलाइन भेज दिए।

जब सच सामने आया तो पता चला कि इस तरह कोई घटना ही नहीं हुई है। जिसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी अपने आप को पुलिस वाला बता रहा था और उसने व्हाट्सएप डीपी भी पुलिस अधिकारी की लगा रखी थीं।

साइबर टीम ने ठगी के पैसे दिलाए वापस

कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय सोनी ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन दिया था।

जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ फ्राड हुआ है और 30 हज़ार की राशि आरोपित ठग ने आनलाइन ले ली है।

एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि शिकायत की तत्काल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीन ने साइबर सेल की टीम से जांच करवाई।

जिस खाते में राशि पहुंची थी, उसे फ्रीज करने की कार्रवाई कर शिकायतकर्ता की राशि वापस करवा ली है।

साइबर सेल टीम की इस कार्य से जिले भर में प्रशंसा हो रही है। इसमें मुख्य योगदान सत्य प्रकाश मिश्रा साइबर सेल प्रभारी का है।

ये खबर भी पढ़ें – ट्रांसफर से लेकर जॉइनिंग तक बवाल, जानें क्यों विवादों में घिरे SP राहुल लोढ़ा?

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October