Homeन्यूजदलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ SC-ST एक्ट...

दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ SC-ST एक्ट में मामला दर्ज

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

dalit youth beaten: शहडोल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भले ही दलितों के विकास की लाख बातें करें, लेकिन प्रदेश का ये वर्ग आज भी गुलामी भरा जीवन जीने को मजबूर है।

ताजा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़री से सामने आया है जहां एक दलित युवक की बेरहमी के साथ पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

दलित युवक को बेरहमी से पीटने वाला वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दबंग के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।

लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि अगर वीडियो वायरल नहीं होता तो शायद ही इस आदिवासी युवक को न्याय मिलता।

यह है मामला –

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोड़री थाना सिंहपुर निवासी रवि कोरी (28 वर्ष) पिता भैया लाल कोरी के साथ गांव के ही रहने आले करुणेश पांडेय द्वारा मारपीट की गई।

घटना (dalit youth beaten) का वीडियो भी अब सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ आरोपी द्वारा दलित युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में पीड़ित रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है, लेकिन आरोपी द्वारा लगातार उससे मारपीट की जा रही है।

आपको बता दें कि आरोपी करुणेश पांडेय आदतन अपराधी है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत एसटी एससी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October