Shivpuri Dalit Murder: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दलित युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पुलिस ने इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।
दलित युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
पूरी घटना शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ की है।
ग्वालियर का रहने वाला नारद जाटव कुछ दिन पहले अपने मामा के घर आया था।
मंगलवार की शाम नारद का सरपंच के बेटे-भतीजे और अन्य लोगों से विवाद हो गया।
इस दौरान नारद ने कुछ बोल दिया, जिसके बाद सब उस पर टूट पड़े।
सरपंच और उसके परिजन पहले तो युवक के साथ गाली-गलौज करते है।
वहीं जब इससे भी उनका पेट नहीं भरा, तो वह युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट देते है।
घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिजन उसको आनन-फानन में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
युवक के परिजनों ने सरपंच और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया।
सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
शिवपुरी में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें सरपंच और उसके परिजन दलित युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
यहां परिजनों ने हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के आश्वासन के बाद परिजन माने।
फिलहाल पुलिस ने सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा, MP में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर
शिवपुरी में एक दलित युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में अब कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।
मप्र दलितों-आदिवासियों की कब्रगाह बन गया है।
दलितों – आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र
दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया ।
मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है । pic.twitter.com/lmtNXOapN6— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) November 27, 2024
दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है।
शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया।
जहां दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
बोरवेल की पाइप लाइन उखाड़ने पर हुआ विवाद
मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला नारद जाटव उसके मामा के घर इंदरगढ़ आया हुआ था।
नारद के नाना, मामा रघुवीर और करण सिंह की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी।
मामा और नाना के निधन के बाद वह अकसर काम में सहयोग करने के लिए इंदरगढ़ आता रहता था।
मामी विद्याबाई जाटव ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ के खेत में लगे बोर से अपनी जमीन के लिए कनेक्शन ले रखा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के सरपंच ने नारद के मामा के साथ मिलकर बोर का खनन कराया था।
इस बोर से नारद के मामा जमीन की सिंचाई और सरपंच परिवार होटल के लिए पानी लेता था।
लेकिन, सरपंच और उसके भाई ने नारद जाटव के मामा की जमीन से होटल के लिए पीछे से रास्ता बना लिया था।
इसी बात से दोनों पक्षों के बीच अकसर विवाद होने लगा था।
मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
नारद की सरपंच के परिवार के लोगों से बहस हो गई और उसने बोरवेल की पाइप लाइन उखाड़ कर फेंक दी।
इसके बाद सरपंच पदम धाकड़, उसके भाई मोहन पाल धाकड़, सरपंच पुत्र अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और दाखा बाई ने लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
ये खबर भी पढ़ें – मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म, नवजात बच्ची को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ देने की मांग