Homeन्यूजखुद मरीज बना 7 मरीजों की मौत का आरोपी डॉक्टर, उल्टियां होने...

खुद मरीज बना 7 मरीजों की मौत का आरोपी डॉक्टर, उल्टियां होने के बाद अस्पताल पहुंचा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

N John Camm Hospitalized: दमोह (मध्य प्रदेश) के 7 मरीजों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम की गुरुवार की रात तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया।

यहां डॉक्टर मधुर चौधरी ने आरोपी डॉक्टर का चेकअप किया।

खबरों के मुताबिक आरोपी डॉक्टर का बीपी बढ़ा हुआ था और उसे उल्टियां भी हो रही थी।

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए कुछ देर बाद ही उसे छुट्टी दे दी।

ब्लड प्रेशर बढ़ने से हुई घबराहट

आरोपी डॉक्टर का बीपी बढ़ा हुआ था और उसे उल्टियां भी हो रही थी।

डॉक्टर के मुताबिक आरोपी डॉक्टर को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है। सिर्फ ब्लड प्रेशर बढ़ने से घबराहट हो रही थी।

इसके बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए, उसे कुछ समय के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया।

देर रात उसे छुट्टी दे दी गई।

Damoh fake Doctor, N John Camm, N John Camm hospitalized, Damoh News, Damoh Doctor Death,
N John Camm Hospitalized

आज न्यायालय में पेश होगा

आरोपी डॉक्टर की चार दिन की रिमांड पूरी होने पर पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने अदालत से एक और दिन की रिमांड मांगी, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया।

अब आरोपित को आज फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।

फर्जी डॉक्टर बोला- मुझे फंसाया गया

आरोपित फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जान केम ने मीडिया से कहा कि यह नाम खराब करने की बड़ी साजिश है और उसे एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है।

जल्द ही पता लग जाएगा कि मेरे दस्तावेज सही हैं या गलत।

वहीं आरोपित डॉक्टर ने न्यायाधीश के समक्ष कहा कि उसने जितनी भी सर्जरी की है, उसमें उसका सक्सेस रेट 92 प्रतिशत है। मिशन अस्पताल में सिर्फ पांच मौत हुई हैं।

Damoh fake Doctor, N John Camm, N John Camm hospitalized, Damoh News, Damoh Doctor Death,
N John Camm Hospitalized

असली हैं एमबीए की डिग्री

उसने कहा कि उसकी एमबीबीएस की डिग्री असली है।

उसका रजिस्ट्रेशन भी है और उसने अपना नाम बदलने के लिए जो सरकारी प्रक्रिया होती है, उसके सभी मापदंडों को पूरा किया है।

बता दें कि इस फर्जी डॉक्टर ने खुद को लंदन का बताकर दमोह में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में करीब 15 मरीजों के ऑपरेशन किए थे।

इनमें से 7 मरीजों की मौत हो गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

एन जान केम को 7 अप्रैल को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें-

7 पेशेंट की जान लेने वाला दमोह का फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, खुद को लंदन का बताकर किए थे 15 ऑपरेशन

- Advertisement -spot_img