Damoh Dalit Video Controversy: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सतरिया गांव में हुई पैर धुलाई की घटना पर राजनीति बढ़ती जा रही है।
घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के एक वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें वे पीड़ित युवक के चाचा से कहते नजर आ रहे हैं, “अगली बार गंदगी (इंसानी मल) खा लेना।”
इस वीडियो के सामने आते ही BJP ने कांग्रेस पर OBC समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।
नीचे देखिए वीडियो…
कांग्रेस की घटिया राजनीति — ओबीसी समाज का अपमान!
वीडियो में देखिए —
किस तरह कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह ने सारी हदें पार कर दीं!दुखी परिवार के चाचा को “मल खाने” जैसे घोर अपमानजनक शब्द कहकर
उन्होंने न सिर्फ एक व्यक्ति का, बल्कि पूरे ओबीसी समाज के सम्मान को पैरों तले… pic.twitter.com/uVYxN9Rc5S— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) October 16, 2025
AI वीडियो से शुरू हुआ विवाद
घटना की शुरुआत एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई। दरअसल, गांव में शराबबंदी लागू है, यहां अनुज उर्फ अन्नू पांडेय नामक युवक के शराब पीने और बेचने का आरोप लगा।
इसी के बाद गांव के एक दूसरे युवक ने अन्नू का एक AI जनरेटेड वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसमें अन्नू को जूते की माला पहने दिखाया गया था।
इस वीडियो से गांव के लोग नाराज हो गए। युवक ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।
10 अक्टूबर को गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां वीडियो बनाने वाले युवक को सजा के तौर पर अन्नू पांडेय के पैर धोकर उसी पानी को पीने का फैसला सुनाया गया।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल
मामले ने तब राजनीतिक रूप लिया, जब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित युवक और उसके परिवार से मिलने गांव पहुंचा।
इस दल में सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, दतिया के विधायक फूलसिंह बरैया और जबलपुर के पूर्व विधायक विनय सक्सेना शामिल थे।
बातचीत के दौरान जब युवक के चाचा ने कहा कि उन्हें किसी ने धमकी नहीं दी है और घटना में किसी की गलती नहीं है, तो विधायक कुशवाहा उनके पास आकर कान में कहते नजर आए: “अगली बार गंदगी खा लेना।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद BJP ने इसे OBC वर्ग के प्रति कांग्रेस की “असंवेदनशीलता” का प्रमाण बताया।
कांग्रेस ने वीडियो को एडिटेड बताया
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे “एडिटेड” और “साजिश” करार दिया।
पार्टी के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि BJP सरकार ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और अब OBC के नाम पर राजनीति कर रही है।
उधर, विधायक कुशवाहा ने दावा किया कि उन्होंने चाचा से कहा था: “तुम डरो नहीं, हम सब तुम्हारे साथ हैं।”

वहीं, पीड़ित युवक के चाचा ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है।
BJP का हमला: “कांग्रेस OBC विरोधी, जीतू पटवारी और राहुल गांधी माफी मांगें”
BJP के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने वीडियो को कांग्रेस की “ओबीसी विरोधी मानसिकता” का सबूत बताया।
उन्होंने कहा कि जहां मोहन यादव सरकार पीड़ित को न्याय दिलाने में जुटी है, वहीं कांग्रेस उसके जख्मों पर नमक छिड़क रही है।
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और राहुल गांधी से OBC समाज से माफी मांगने को कहा है।

पीड़ित पक्ष का पलटा: गुरु-शिष्य का रिश्ता बताया
घटना के बाद अन्नू पांडेय और पीड़ित युवक दोनों ने ही अलग-अलग वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उनके बीच “गुरु-शिष्य” का रिश्ता है और पैर धोना उनकी मर्जी से हुआ था।
दोनों ने ही इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने से मना किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।


