Homeन्यूजदतिया में 400 साल पुरानी किले की दीवार गिरी, एक ही परिवार...

दतिया में 400 साल पुरानी किले की दीवार गिरी, एक ही परिवार के 7 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Datia Fort Wall Collapse: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे राजगढ़ किले के नीचे के हिस्से वाली 4 सौ साल पुरानी दीवार ढह गई।

इस हादसे में मलबे के नीचे 9 लोग दब गए। इनमें से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई।

पड़ोसियों ने आनन-फानन में दो लोगों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन बाकी 7 लोग अंदर ही फंस गए।

जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची SDERF की टीम बाकी बचे लोगों को रेस्क्यू करने के काम में जुटी हुई है।

datia wall collapse

सीएम ने की 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा – 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर शोक जताया है। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Datia Fort Wall Collapse: सुबह आई थी तेज आवाज – 

चश्मदीदों की मानें तो सुबह देर रात करीब 3 बजे काफी तेज आवाज आई।

लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्हें पता चला कि किले की दीवार ढह गई है।

मलबे में 9 लोग दबे थे जिनमें से पड़ोसियों ने 2 को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि सात की मौत हो गई।

datia wall collapse 2

Datia Fort Wall Collapse: मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी – 

हादसे के बाद मौके पर जिला कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और SDERF की टीम पहुंची।

मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ टीम बाकी बचे 2 लोगों के रेस्क्यू में जुटी है।

datia wall collapse 3

Datia Fort Wall Collapse: लोगों ने लगाया रेस्क्यू में लापरवाही का आरोप – 

मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू की गति धीमी होने का आरोप लगाकर सुबह करीब 8 बजे हंगामा भी किया।

लोगों का कहना था कि मलबा हटाने में प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

उनका कहना था कि मलबा सुबह 4 बजे से ही हटाया जा रहा है, लेकिन टीम एक भी आदमी को बाहर नहीं निकाल पाई है।

datia wall collapse 4

Datia Fort Wall Collapse: लगातार बारिश के कारण कमजोर हुई किले की दीवार – 

जानकारी के मुताबिक,निरंजन बंशकार और उनकी बहन का परिवार हादसे का शिकार हुआ है।

बताया जा रहा है कि बीते 30 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से किले की दीवार कमजोर हो गई थी और यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें – खून चढ़ाने पर भी हिन्दू-मुस्लिम! हॉस्पिटल में शर्मसार हुई इंसानियत

- Advertisement -spot_img