Homeन्यूजटीचर की घटिया हरकत, लिपस्टिक-पाउडर और अंडरवियर देकर करता था छात्राओं के...

टीचर की घटिया हरकत, लिपस्टिक-पाउडर और अंडरवियर देकर करता था छात्राओं के साथ गलत काम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Datia Teacher Molestation Case: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक की भद्दी करतूत सामने आई है।

आरोप है कि यह टीचर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था और उन्हें चुप कराने के लिए लिपस्टिक, पाउडर और अंडरवियर जैसी चीजें देता था।

इस घटना के बाद से करीब डेढ़ महीने से स्कूल की छात्राएं स्कूल नहीं जा रही हैं।

क्या हुआ था?

यह मामला निचरौली पंचायत के चक रामसागर शासकीय माध्यमिक स्कूल का है, जहां शिक्षक मोहम्मद मंजूर खान पर छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा है।

होली के दिन (13 मार्च) को इस शिक्षक ने छात्राओं को कमरे में बंद करके जोरदार डीजे बजाया।

जब गांव वालों को शक हुआ, तो उसने छात्राओं को बाहर निकालकर अंदर से ताला लगा लिया।

ग्रामीण उसे पीटने आ रहे थे, लेकिन कुछ बुजुर्गों ने बचा लिया।

datia teacher molestation case
datia teacher molestation case

छात्राओं ने क्या बताया?

इस मामले में छात्राओं का कहना है कि “सर हमें गलत तरीके से छूते थे और पहाड़ियों पर ले जाते थे।”

“हमें डर लगता था, इसलिए किसी को नहीं बताते थे।”

“वो हमें नए कपड़े, लिपस्टिक और अंडरवियर देते थे ताकि हम चुप रहें।”

शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

स्कूल में पांच शिक्षक नियुक्त हैं, लेकिन सिर्फ 2-3 ही नियमित आते हैं।

अब क्या होगा?

बीआरसीसी अखिलेश ने कहा कि प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

छात्राओं के माता-पिता अब तक डरे हुए हैं और बच्चियों को स्कूल नहीं भेज रहे।

datia teacher molestation case
datia teacher molestation case

क्या स्कूलों में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं?

क्यों शिकायत होने के बाद भी ऐसे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती?

कब तक मासूम बच्चों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी?

इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई और बच्ची ऐसी हिंसा का शिकार न हो।

- Advertisement -spot_img