Dead Lizard In Samosa: रीवा। आप भी बाहर खाना खाने के शोौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
वैसे तो आए दिन पिज्जा-बर्गर में कीड़े-मकोड़े निकलने की खबरें आती रहती हैं।
लेकिन अब जो खबर सामने आई है वह काफी हैरान करने वाली है।
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में 5 साल के एक बच्चे की समोसा खाने के बाद तबियत खराब हो गई।
उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसे डॉक्टरों ने आईसीयू में रखा है।
परिजनों ने जब बच्चे का खाया हुआ बचा समोसा देखा तो हैरान रह गए।
समोसे में मरी हुई आधी छिपकली दिखाई दी।
Dead Lizard In Samosa: यह है मामला –
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में श्रेयांस शर्मा (5 साल) को समोसा खाना महंगा पड़ गया।
ढेकहा क्षेत्र की एक दुकान से खरीदे गए समोसे खाने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई।
उसे उल्टियां होने लगीं तो परिजन उसे लेकर तत्काल गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया जहां उसका इलाज चल रहा है।
समोसा खाने पर महसूस हुआ था अजीब स्वाद –
परिजनों के मुताबिक, श्रेयांस ने जब समोसा खाया तो उसे कुछ अजीब सा स्वाद महसूस हुआ।
उन्होंने जब समोसे को ध्यान से देखा तो उसमें छिपकली का सिर और आंखें दिखाई दीं।
उन्हें शक है कि श्रेयांस ने अनजाने में छिपकली का कुछ हिस्सा खा लिया होगा।
Dead Lizard In Samosa: डॉक्टरों ने ICU में भर्ती किया –
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की हालत अभी स्थिर है।
लेकिन, एहतियात के तौर पर उसे ICU में रखा गया है।
उसका लगातार इलाज किया जा रहा है।
Dead Lizard In Samosa: परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत –
बच्चे के परिजनों ने समोसे की दुकान के मालिक सुरेश कुशवाहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने प्रमाण के तौर पर समोसे के वीडियो और फोटो भी लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Momos के शौकीन हो जाएं सावधान, मोमोज खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए 10 लोग
Sahastrabahu Jayanti: महिष्मती के 1 हजार हाथों वाले राजा सहस्रबाहु, रावण को भी बना लिया था बंदी