Homeन्यूजबेमेतराः कुएं में मोटर पंप निकालने उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस...

बेमेतराः कुएं में मोटर पंप निकालने उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Death By Poisonous Gas: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetara) जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक युवक कुएं के अंदर मोटर पंप (Motor Pump) निकालने के लिए उतरा था।

इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और युवक जब काफी देर तक कुएं से बाहर नहीं आया तो इलाके में हड़कंप मच गया।

फिर उस युवक को बचाने के लिए दो और युवक कुएं में उतरे और वे भी जहरीली गैस की चपेट (Death By Poisonous Gas) में आ गए।

कुछ देर बाद जब वे दोनों युवक भी कुएं से बाहर नहीं आए तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद तहसीलदार सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव का है जहां ये दर्दनाक घटना हुई।

Death By Gas Leak: जांजगीर में भी गई थी पांच की जान –

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जांजगीर जिले में भी जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत (Death By Poisonous Gas) हो गई थी।

जांजगीर के किकिरदा इलाके में हुए इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया था।

Death By Poisonous Gas

Death By Poisonous Gas In Katni: एमपी के कटनी में भी 4 की मौत –

मध्‍यप्रदेश के कटनी में एनकेजे के जुहली गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से चार युवकों की मौत हो गई।

चारों लोग पंप सुधारने के लिए कुएं में उतरने के साथ ही वे सभी बेहोश हो गए।

अचानक साथ के लोगों के बेहोश होने के कारण पांचवा व्यक्ति अंदर नहीं गया।

आधे रास्ते से कुएं से बाहर निकलकर गांव पहुंचा और लोगों के साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी।

Death By Poisonous Gas

एनकेजे पुलिस सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे और चारों को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चारों की मौत (Death By Poisonous Gas) हो चुकी थी।

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत करते हुए सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें – MP के इस शहर में गधों को दी गई गुलाब जामुन की पार्टी, जानिए क्यों

- Advertisement -spot_img