Student Ran Away From Home: एग्जाम का डर बच्चों में किस कदर हावी होता है, ये किसी से भी छुपा नहीं है।
बच्चों को इस टेंशन से बचाने के लिए माता-पिता और टीचर्स भी काफी मेहनत करते हैं लेकिन कई बार ये डर अपनी हद पार कर देता है।
जिसकी वजह से कई बच्चे कुछ गलत कदम भी उठा लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां एक बच्चा फाइनल एग्जाम के डर से घर छोड़कर ही भाग गया।
21 फरवरी को घर से भागा लड़का
ये मामला दिल्ली के रोहिणी का है। जहां एक 17 साल के लड़के के परिवार ने 21 फरवरी को बुद्ध विहार थाने में छात्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने बताया कि लड़का कनॉट प्लेस के एक नामी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था लेकिन पढ़ने में उसकी रुचि नहीं थी।
जांच में ये भी पता चला कि वह अपने फाइनल एग्जाम नहीं देना चाहता था।
किशोर ने घर छोड़ने से पहले अपने पिता को कहा था कि वह जा रहा है और कोई उसकी तलाश न करे।
घर से भागकर बेंगलुरु पहुंचा छात्र
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि छात्र ने बेंगलुरु में एक परिचित व्यक्ति से संपर्क किया और ट्रेन से वहां पहुंचा।
मामले की जानकारी मिलने पर कई टीमें बनाई गई। इसके बाद किशोर को तमिलनाडु के कृष्णागिरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जो कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा के पास है।
पढ़ाई छोड़ बना मजदूर
दिलचस्प बात ये है कि 17 साल का ये लड़का यहां पर मजदूर का काम कर रहा था।
वो झुग्गी में रहता था और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर दैनिक मजदूर की तरह काम कर रहा था।
लड़के के पिता ड्राइवर का काम करते हैं।
खबरों के मुताबिक बच्चे को स्कूल पसंद नहीं था, वो पैसा कमाकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था। इसलिए उसने घर छोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है और उसकी काउंसलिंग भी कराई गई है। ताकि दोबारा वो ऐसा कदम न उठाए।
ये भी पढ़ें-