Homeन्यूजदिल्ली की CM रेखा गुप्ता की सिक्योरिटी पर हर महीने आता है...

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता की सिक्योरिटी पर हर महीने आता है लाखों का खर्च, हमले के बाद उठे सवाल!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rekha Gupta Security Lapse: 20 अगस्त, बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले न न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, बल्कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए।

जनसुनवाई के दौरान हुए इस हमले के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इतनी भारी-भरकम सुरक्षा के बावजूद ऐसी घटना कैसे हो गई?

क्या सुरक्षा घेरे में कोई चूक हुई? जबकि हर महीने उनकी सिक्योरिटी में लाखों रूपये खर्च किए जाते हैं।

आखिर इतनी भारी सुरक्षा के बावजूद हमलावर सीएम के इतने करीब कैसे पहुंच गया?

आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में…

कब, कैसे और कहां हुआ हमला

बुधवार सुबह, हमला उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैंप ऑफिस में जनसुनवाई कर रही थीं।

हर बुधवार की तरह इस दिन भी सुबह 7 बजे से लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।

सुबह करीब 8 बजे जब सीएम आरोपी के पास पहुंचीं, तो उसने अचानक उन पर हमला कर दिया।

Delhi CM Security, Rekha Gupta security, Delhi CM Security lapse, Rekha Gupta security lapse, Rekha Gupta security cost, Delhi CM Security Cost, Delhi CM Rekha Gupta, Rekha Gupta, Z security Delhi CM, CM security costs,
Rekha Gupta Security Lapse

उसने सीएम को कुछ कागज दिए और उनका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने की कोशिश की।

हमलावर ने पत्थर या किसी नुकीली वस्तु से वार किया, जिससे सीएम के सिर, कंधे और हाथ में चोटें आईं।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक?

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जनसुनवाई के लिए पर्ची बनवाई थी और बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी पूरी जांच के बाद ही उसे अंदर भेजा था।

हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने माना कि सीएम की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी यूनिट के कर्मियों से कोई चूक हुई हो सकती है।

इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

रेखा गुप्ता को मिलती है Z सिक्योरिटी, क्या है ये?

  • रेखा गुप्ता को देश की तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा श्रेणी, यानी Z सिक्योरिटी प्राप्त है।
  • यह सुरक्षा उन्हीं नेताओं या हस्तियों को दी जाती है, जिन्हें सुरक्षा खतरा होता है।
  • इसमें NSG के कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (जैसे CRPF, ITBP) की टीम 24 घंटे तैनात रहती है।
  • आमतौर पर 4 से 6 NSG कमांडो सीधे तौर पर सुरक्षा में लगे होते हैं।
Rekha Gupta Security Lapse

कितना खर्च आता है?

  • Z सिक्योरिटी पर हर महीने लगभग 15 से 20 लाख रुपये का खर्च आता है।
  • यह रकम सुरक्षाकर्मियों के वेतन, उनके उपकरणों, गाड़ियों और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होती है।
  • अगर Z+ सिक्योरिटी की बात करें, तो उस पर 40-50 लाख रुपये प्रति माह का खर्च आता है।

हमले के बाद क्या हुआ?

हमले के बाद मुख्यमंत्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई।

डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन चोटों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

वहीं, आरोपी राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, और अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसकी जाँच कर रही है।

हमलावर कौन है?

आरोपी की पहचान राजेश खिमजी के रूप में हुई है, जो गुजरात का रहने वाला है।

हैरान करने वाली बात यह है कि राजेश एक “हिस्ट्रीशीटर” यानी पेशेवर अपराधी है, और उस पर पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें से अधिकतर में उसे बरी कर दिया गया है। हालांकि, एक मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है।

पुलिस के मुताबिक, वह हमले से पहले ही दिल्ली पहुंच गया था और उसने मुख्यमंत्री की गतिविधियों की रेकी की थी।

Delhi CM Security, Rekha Gupta security, Delhi CM Security lapse, Rekha Gupta security lapse, Rekha Gupta security cost, Delhi CM Security Cost, Delhi CM Rekha Gupta, Rekha Gupta, Z security Delhi CM, CM security costs,
Rekha Gupta Security Lapse

कैसे की थी रेकी?

19 अगस्त की शाम, राजेश शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास के बाहर संदिग्ध हरकतें करता हुआ देखा गया।

सीसीटीवी फुटेज में वह आवास के चारों ओर चक्कर लगाते हुए और वीडियो बनाते हुए नजर आया।

पुलिस ने उसके मोबाइल से भी यह वीडियो बरामद किया है, जिससे पता चलता है कि उसने हमले से 24 घंटे पहले ही पूरी योजना बना ली थी।

डॉग लवर है राजेश, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से था नाराज!

राजेश खिमजी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।

वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसकी एक पत्नी और एक बेटा है।

पड़ोसियों के मुताबिक, राजेश एक पशु प्रेमी है और उसे कुत्तों से खास लगाव है।

घटना के बाद उसकी मां भानुबेन ने बताया कि राजेश घर से उज्जैन जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन बाद में उसने पिता को फोन कर बताया कि वह दिल्ली में कुत्तों के सिलसिले में गया है।

What is rabies, rabies, rabies case, how rabies happens, dog bite, dog attack. Rabies symptoms, rabies prevention, rabies treatment, rabies research,
What is rabies

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश सोशल मीडिया पर दिल्ली में कुत्तों को ले जाते हुए एक वीडियो देखकर आहत हो गया था। इसके बाद उसने खाना तक नहीं खाया।

आशंका जताई जा रही है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों को लेकर आए फैसले और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से वह नाराज था।

हालांकि, पुलिस अभी तक हमले की सही वजह का पता नहीं लगा पाई है।

केजरीवाल समेत इन नेताओं ने की निंदा

इस घटना की सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।”

AAP नेता आतिशी ने भी इस हमले को “बेहद निंदनीय” बताया और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या होगा आगे?

अब देखना यह है कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में क्या खुलासा करती है।

क्या राजेश अकेला था या उसके पीछे कोई बड़ी साजिश है?

क्या सुरक्षा एजेंसियों ने रेकी की रिपोर्ट को नजरअंदाज किया?

साथ ही, मुख्यमंत्री की सुरक्षा को और कैसे मजबूत किया जाएगा, यह भी एक अहम मुद्दा है।

Delhi CM Security, Rekha Gupta security, Delhi CM Security lapse, Rekha Gupta security lapse, Rekha Gupta security cost, Delhi CM Security Cost, Delhi CM Rekha Gupta, Rekha Gupta, Z security Delhi CM, CM security costs,
Rekha Gupta Security Lapse

इन सवालों के जवाब अभी बाकी हैं, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर फिर से बहस छेड़ दी है।

भले ही करोड़ों रुपये सुरक्षा पर खर्च किए जा रहे हों, लेकिन जब तक Intelligence और Execution पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तब तक ऐसी घटनाएँ होती रहेंगी।

उम्मीद है कि इस हमले से सबक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें-

भोपाल में मछली परिवार की 25 करोड़ की 3 मंजिला कोठी पर बुलडोजर एक्शन, 50 एकड़ में था अवैध कब्जा

क्या है Z प्लस सिक्योरिटी? अब CRPF करेगी CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा, जनसुनवाई में भी होगी सख्ती

- Advertisement -spot_img