Delhi Election 2025 Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस पार्टी पहले ही पांच गारंटी दे चुकी है।
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने छात्रों के लिए 17 जनवरी शुक्रवार को बड़े ऐलान किए।
वहीं, आज ही भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया है।
आईए जानतें हैं तीनों पार्टियों के दिल्ली की जनता के लिए वादे के बारे में –
जेपी नड्डा ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया।
उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों, विधवा, दिव्यागों और गरीबों के लिए पार्टी की योजनाएं बताईं।
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मौजूदा सरकार की सभी योजनाएं जारी रहेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिकल कल्चर को बदल दिया है।
आज से पहले मैनिफेस्टो आते थे लेकिन पॉलिटिकल पार्टीज भूल जाती थीं।
लेकिन, अब मैनिफेस्टो संकल्प पत्र में तब्दील हो गया है।
हम वादा निभाने में अव्वल हैं, हमारा रिकॉर्ड 99.9 फीसदी है।
भाजपा ने 2014 में 500 वादे किए थे, जिसमें से 499 वादे पूरे कर लिए गए हैं।
वहीं, जेपी नड्डा ने दिल्ली की AAP सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
AAP-दा के मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। AAP-दा के मोहल्ला क्लीनिक में 300 करोड़ का घोटाला हुआ है हमारी सरकार आने में इनकी जांच की जाएगी-श्री @JPNadda pic.twitter.com/JrXfex9Bho
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 17, 2025
उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक को फर्जी स्वास्थ्य सेवा करार दिया।
साथ ही कहा कि फर्जी लैब टेस्ट के जरिए 300 करोड रुपये का घोटाला हुआ है, हमारी सरकार आने पर इसकी जांच कराएंगे।
भाजपा के संकल्प पत्र की बढ़ी घोषणाएं –
भाजपा अपना संकल्प पत्र तीन चरणों में लागू करेगी, यह इसका पहला हिस्सा है।
- महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे
- गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे
- होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मिलेगा मुफ्त
- एलपीजी सब्सिडी 500 रुपये दी जाएगी
- गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिए जाएंगे
- 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा
- आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करेंगे, 51 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
- अटल कैंटीन योजना को लॉन्च करेंगे, झुग्गियों में 5 रुपये में राशन दिया जाएगा
- 70 साल के बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी
- विधवा, दिव्यांगों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 3 हजार रुपये रुपए पेंशन मिलेगी
- मौजूदा सरकार की फ्री बिजली, पानी और बस सुविधा जारी रहेगी।
AAP का ऐलान, स्टूडेंट्स के लिए बस में सफर फ्री
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी रियायत दी जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह ऐलान किया कि चुनाव जीतने के बाद AAP की सरकार स्टूडेंट के लिए बस सेवा फ्री कर देगी।
यानी कोई भी स्टूडेंट बस में फ्री सफर कर सकता है, वहीं मेट्रो में भी स्टूडेंट को 50% छूट मिलेगी।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1880168399273398632
केजरीवाल ने ऐलान करने से पहले इसके संकेत पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में दे दिए थे।
उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि मेट्रो प्रोजेक्ट में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार 50-50 सहयोग करता है।
इसलिए किराए में छूट देने के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी है।
इसके अलावा दिल्ली की जनता से AAP कई वादे कर चकी है।
आम आदमी पार्टी की बड़ी घोषणाएं-
- महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा जारी रहेगी
- 20 हजार लीटर फ्री पानी, 200 यूनिट फ्री बिजली
- पानी के गलत बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट प्लान लाने का वादा
- महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने की आर्थिक सहायता
- बुजुर्गों के लिए पेंशन की व्यवस्था
- पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की आर्थिक मदद
- संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इलाज की सुविधा
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने दी 5 गारंटी
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी पांच गारंटी दी है।
कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत फ्री राशन किट और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने सहित 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।
प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।
जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख तक का इलाज फ्री करने की सुविधा मिलेगी।
युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 8500 रुपये मासिक और एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का भी वादा किया है।
https://TWITTER.com/INCDelhi/status/1880159778351067628
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।