Homeन्यूजशरबत जिहाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को भेजा अवमानना का नोटिस,...

शरबत जिहाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को भेजा अवमानना का नोटिस, कहा- किसी के काबू में नहीं है वो

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Baba Ramdev Sharbat Jihad: दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें अवमानना नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने कहा कि रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं हैं और अपनी ही दुनिया में जीते हैं।

यह मामला रामदेव द्वारा हमदर्द कंपनी के शरबत “रूह अफजा” को “शरबत जिहाद” कहे जाने से शुरू हुआ था, जिसके बाद हाईकोर्ट में केस दर्ज किया गया।

कोर्ट ने क्या कहा?

जस्टिस अमित बंसल ने कहा कि रामदेव का हलफनामा और उनका वीडियो “प्रथम दृष्टया अवमानना” के दायरे में आता है। कोर्ट ने कहा, “मैं अब अवमानना नोटिस जारी करूंगा। हम उन्हें यहां बुला रहे हैं।”

baba ramdev, baba ramdev Sharbat Jihad, Sharbat Jihad controversy, Rooh Afza, Delhi High Court, Hamdard, Patanjali, Contempt Of Court
Baba Ramdev Sharbat Jihad:

कोर्ट ने कहा था कोई बयान न दे

इससे पहले, 22 अप्रैल को हाईकोर्ट ने रामदेव को आदेश दिया था कि वे हमदर्द के उत्पादों के बारे में कोई बयान न दें और न ही कोई वीडियो शेयर करें। लेकिन रामदेव ने इस आदेश की अनदेखी की, जिसके बाद कोर्ट ने यह कार्रवाई की।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

3 अप्रैल को बाबा रामदेव ने पतंजलि का नया शरबत लॉन्च किया और एक वीडियो में कहा:

“एक कंपनी शरबत बनाती है, जिससे मिलने वाले पैसों से मदरसे और मस्जिदें बनवाती है।

अगर आप उनका शरबत पिएंगे, तो मस्जिद-मदरसे बनेंगे।”

“अगर आप पतंजलि का शरबत पिएंगे, तो गुरुकुल बनेंगे, आचार्य कुलम बनेगा।

यह ‘शरबत जिहाद’ है, जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद चल रहा है।”

baba ramdev, baba ramdev Sharbat Jihad, Sharbat Jihad controversy, Rooh Afza, Delhi High Court, Hamdard, Patanjali, Contempt Of Court
Baba Ramdev Sharbat Jihad:

इसके बाद हमदर्द लेबोरेटरीज ने दिल्ली हाईकोर्ट में केस दायर किया, जिसमें कहा गया कि रामदेव का बयान “हेट स्पीच” और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है।

हमदर्द ने क्या आरोप लगाए?

हमदर्द के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा:

“रामदेव ने धर्म के नाम पर हमला किया है।”

“यह बयान सिर्फ प्रोडक्ट की बुराई नहीं, बल्कि धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देता है।”

baba ramdev, baba ramdev Sharbat Jihad, Sharbat Jihad controversy, Rooh Afza, Delhi High Court, Hamdard, Patanjali, Contempt Of Court
Baba Ramdev Sharbat Jihad:

“सुप्रीम कोर्ट पहले ही पतंजलि को भ्रामक विज्ञापनों के लिए फटकार लगा चुका है।”

रामदेव का जवाब

12 अप्रैल को रामदेव ने एक और वीडियो जारी कर कहा:

“मेरे वीडियो से सबको मिर्ची लग गई। मैंने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है, तो शरबत जिहाद भी है।”

“मैं ये नहीं कह रहा कि वे आतंकवादी हैं, लेकिन उनकी इस्लाम के प्रति निष्ठा है।”

baba ramdev, baba ramdev Sharbat Jihad, Sharbat Jihad controversy, Rooh Afza, Delhi High Court, Hamdard, Patanjali, Contempt Of Court
Baba Ramdev Sharbat Jihad:

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

अब बाबा रामदेव को कोर्ट में पेश होना होगा और अवमानना के आरोपों का जवाब देना होगा।

अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर जुर्माना या अन्य कार्रवाई हो सकती है।

- Advertisement -spot_img