IGI Terminal-1: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीती रात और शुक्रवार की सुबह से बारिश होने की वजह से शुक्रवार सुबह 5 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढह गया।
इस हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसे में कई कारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
IGI के टर्मिनल-1 पर सुबह घरेलू उड़ान के लिए पार्किंग एरिया में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी और इसी दौरान पार्किंग की छत गिर गई।
छत का भारी-भरकम हिस्सा और लोहे के तीन सपोर्ट बीम भी गाड़ियों पर गिर गए। इस दौरान यहां खड़ी कारें बीम के नीचे दब गईं।
एयरपोर्ट हादसे के बाद IGI Terminal-1 पर विमानों की आवाजाही अगले आदेश तक बंद कर दी गई।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यात्रियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
राम मोहन नायडू ने घटना को लेकर सोशल मीडिया X पर लिखा है कि मैं निजी तौर पर हालात पर नजर रख रहा हूं।
सभी एयरलाइंस को IGI Terminal-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं।
As a result, all departures have been temporarily suspended and all check-in counters have been closed till further notice. Hon'ble Minister Sh @RamMNK is personally monitoring the development.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) June 28, 2024
वहीं, हादसे के बाद डीजीसीए के अनुसार, एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाएं या नियमों के तहत किराए की पूरी राशि रिफंड करें।
घायलों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। दमकल की तीन गाड़ियां एयरपोर्ट पर राहत-बचाव में जुटी हैं।
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया, IGI Terminal-1 पर सुबह डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए पार्किंग एरिया में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी।
इसी दौरान पार्किंग की छत गिर गई। छत का भारी-भरकम हिस्सा और लोहे के तीन सपोर्ट बीम भी गाड़ियों पर गिर गए। इस दौरान यहां खड़ी कारें बीम में दब गईं।
पहली ही बारिश में खुली व्यवस्था की पोल –
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 29 या 30 जून को दिल्ली में मानसून की एंट्री हो जाएगी। बीती रात मानसून ने चुपके से दिल्ली में एंट्री मारी और 3 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
इसके बाद से बीती रात से भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी में व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। जगह-जगह पानी भरने से लोग परेशान होते रहे। खासतौर पर फ्लाईओवर के नीचे वाले हिस्सों में काफी पानी भर गया।
#WATCH | Delhi: Visuals from Azad Market underpass as passengers being rescued from a bus stuck here due to severe waterlogging. pic.twitter.com/Xuuv8D0tnI
— ANI (@ANI) June 28, 2024