Homeन्यूजइस महीने बंद रहेगा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल, इस वजह से...

इस महीने बंद रहेगा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल, इस वजह से लिया गया फैसला

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Delhi airport T2 Terminal Closed: नई दिल्ली। नई दिल्ली से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के 3 टर्मिनल में टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 आते हैं।

अब एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली DIAL ने घोषणा की है कि टर्मिनल 2 यानी T2 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

इसका कारण टर्मिनल 2 का नवीनीकरण करना है, जिसके कारण इसे अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।

Delhi airport T2 Terminal Closed: 4 से 6 महीने बंद रहेगा टर्मिनल 2 –

Delhi airport T2 Terminal Closed

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) जो एयरपोर्ट का प्रबंधन संभालती है, ने बताया है कि टर्मिनल 2 का नवीनीकरण वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू होने वाला है।

यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए टर्मिनल को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से, नवीनीकरण का काम वित्तीय वर्ष 26 की दूसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।

यह अप्रैल के अंत या मई 2025 की शुरुआत से शुरू होने वाले लगभग चार से छह महीने की अवधि है।

वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से शुरू होता है, जो नवीनीकरण कामों के लिए अनुमानित अवधि के अनुरूप है।

Delhi airport T2 Terminal Closed: डीजीसीए ने दिए नवीनीकरण के निर्देश –

Delhi airport T2 Terminal Closed

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देश के बाद लिया गया।

डीजीसीए ने DIAL को टर्मिनल 2 के जरूरी नवीनीकरण कार्य करने का निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह निर्देश हवाई यात्रा की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए विमानन बुनियादी ढांचे को बनाए रखने और उन्नत करने के चल रहे प्रयासों को दर्शाता है।

Delhi airport T2 Terminal Closed: 1986 में हुआ था उद्घाटन – 

Delhi airport T2 Terminal Closed

दिल्ली के टर्मिनल 2 का इतिहास 40 सालों से अधिक पुराना है।

इस टर्मिनल का उद्घाटन 2 मई 1986 में किया गया था और यहां से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती थीं।

टर्मिनल 3 के निर्माण और वहां से इंटरनेशनल फ्लाइट्स चालू होने के बाद टर्मिनल 2 से घरेलू उड़ान शुरू कर दिए गए।

माना जा रहा है कि टर्मिनल 2 के अस्थायी रूप से बंद होने से फ्लाइट्स के संचालन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

DIAL द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नवनिर्मित टर्मिनल 1 टर्मिनल 2 के बंद होने के दौरान अतिरिक्त फ्लाइट्स को संभालने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें – बादलों के बीच से गुजरी रेल, कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले इस ब्रिज पर भूकंप और बम का भी असर नहीं

- Advertisement -spot_img