List of injured and dead: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए भीषण कार विस्फोट ने पूरे देश को दहला दिया।
इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने और 29 के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 5 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।
जांच एजेंसियों का संदेह है कि यह विस्फोट आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है और इसमें फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा एक डॉक्टर भी शामिल हो सकता है।

घायलों और मृतकों की लिस्ट
घटना में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों की एक प्रारंभिक सूची सामने आई है।
मरने वालों में ज्यादातर आम लोग हैं, जिनमें डीटीसी (DTC) का एक कंडक्टर और एक ई-रिक्शा चालक भी शामिल हैं।
8 मृतकों की पहचान के बारे में जानकारी दी गई है:
- मोहसिन (मेरठ)
- अशोक कुमार (डीटीसी कंडक्टर, अमरोहा)
- लोकेश गुप्ता (अमरोहा)
- दिनेश कुमार मिश्रा (श्रावस्ती)
- पंकज सैनी (कंझावला)
- नोमान (कॉस्मेटिक शॉप के मालिक, झिंझाला-शामली)
- जुम्मन मोहम्मद (ई-रिक्शा चालक)
- अमर कटारिया

घायलों की लंबी सूची में दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोग शामिल हैं।
इनमें शायना परवीन, हर्षुल (उत्तराखंड), शिवा जायसवाल (उत्तर प्रदेश), समीर, जोगिंदर, भवानी शंकर शर्मा, गीता, विनय पाठक, पप्पू (आगरा), विनोद, शिवम झा, मोहम्मद शहनवाज, अंकुश शर्मा, मोहम्मद फारुख, तिलक राज (हिमाचल प्रदेश), मोहम्मद सफवान, मोहम्मद दाऊद (गाजियाबाद), किशोरी लाल और आजाद जैसे नाम शामिल हैं।

नौवें शव की पहचान बड़ा सवाल
जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी पहेली नौवें शव की पहचान है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, यह शव डॉक्टर उमर मोहम्मद का हो सकता है, जिसके बारे में पहले से ही इनपुट्स थे।
डॉक्टर उमर के फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने का शक है।
ऐसा माना जा रहा है कि जिस आई-20 कार में विस्फोट हुआ, उसमें वही सवार था।
पुलिस इस शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट जैसी आधुनिक तकनीकों का सहारा ले रही है।
अगर यह पुष्टि हो जाती है कि शव डॉक्टर उमर का ही है, तो इस पूरी साजिश पर से पर्दा उठने की उम्मीद है।
⚡ Delhi Blast: Image from a parking lot near Red Fort shows Jaish-e-Muhammad terroist Dr. Umar Muhammad inside the car used in the terror attack, moments before the explosion. pic.twitter.com/bWGyr8aFfa
— Amit yadav (@AMITYAD04453259) November 11, 2025
क्या हुआ था?
लाल किले के नजदीक सोमवार की शाम एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ।
यह विस्फोट इतना ताकतवर था कि आसपास की कई दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा और चारों तरफ माहौल दहशत भर गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
तत्काल मौके पर पुलिस और अग्निशमन दल पहुंचे और राहत और बचाव के काम शुरू किए गए।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।
1. CCTV footage has surfaced just before the blast.
2. An I-20 car is seen in the footage.
3. The driver of the car is wearing a black mask.
4. According to sources, the driver’s name is Mohammad Umar.
5. Mohammad Umar is associated with the Faridabad module pic.twitter.com/kuphqEkU0u
— Kunal Verma (@thekunalverma) November 11, 2025
कार आई थी हरियाणा से
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट में इस्तेमाल हुई कार ने हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर के रास्ते से एंट्री ली थी।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इस कार को पहले आमिर नाम के शख्स ने ली थी, फिर उसने तारिक नाम के किसी व्यक्ति को दी।
इसके बाद तारिक ने यह कार डॉक्टर उमर मोहम्मद को सौंप दी।
इस पूरे नेटवर्क को ट्रैक करने का प्रयास जारी है।
PTI INFOGRAPHICS | Delhi Blast: 11-hour route map of the car that was used in the explosion near Red Fort
The Delhi Police has traced the 11-hour route taken by the Hyundai i20 car that was used in the blast that has claimed at least 12 lives in New Delhi – revealing the… pic.twitter.com/V98Ll4E0gd
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
NIA को सौंपी गई जांच
दिल्ली धमाके की जांच फिलहाल स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस कर रही है।
लेकिन, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से इसके लिंक मिलने के बाद जांच NIA को सौंप दी गई है।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के इलाकों में कई होटलों में छापेमारी की और चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है।


