Delhi New CM Atishi Troll: आतिशी मार्लेना ने सोमवार 23 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
शपथ लेते ही आतिशी ने कुछ ऐसा किया कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
आतिशी ने केजरीवाल के लिए रखी खाली कुर्सी
आतिशी ने दिल्ली के सीएम पद का पदभार तो ग्रहण कर लिया लेकिन सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठी।
इसके बजाय आतिशी ने सीएम की कुर्सी के बगल में एक दूसरी कुर्सी रखकर उस पर बैठी।
उन्होंने कहा कि ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है। कुछ ही महीने बाद जब दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से सीएम बनाएगी, तब तक यह ये कुर्सी यहीं रहेगी।
केजरीवाल ‘राम’, आतिशी ‘भरत’
इसी के साथ इस खाली कुर्सी की फोटो शेयर करते हुए आतिशी ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा- आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है।
आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था।
जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊ रख कर अयोध्या का शासन सम्भाला, वैसे ही मैं 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाऊंगी।
आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सँभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन सँभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊँ रख कर अयोध्या का शासन… pic.twitter.com/OkNEgtYIq4
— Atishi (@AtishiAAP) September 23, 2024
लोगों ने किया ट्रोल, सुनाई खरीखोटी
आतिशी का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
लोगों का कहना है कि इस तरह की नौटंकी करने की बजाय सरकार को काम पर ध्यान देना चाहिए।
वहीं कुछ लोगों को कहना है कि इस तरह श्रीराम से किसी नेता की तुलना करना बहुत गलत है।
पढ़िए कुछ चुनिंदा ट्वीट्स…
बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने से पहले आतिशी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंची थीं।
इससे पहले मंगलवार शाम आतिशी ने केजरीवाल के साथ राज निवास में उप राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।