Delhi Nursery Admission: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चों का एडमिशन नर्सरी में करवाना चाहतें हैं, तो ये खबर आपके काम की है।
नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी।
इसके लिए आपको केवल 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।
एलिजिबिली क्राईटीरिया से लेकर एडमिशन का पूरा शेड्यूल आप यहां से देख सकते हैं।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 28 नवंबर से शुरू
ऐसे अविभावक जो दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाना चाहते हैं, वह तैयारी कर लें।
करीब 1730 प्राइवेट स्कूल में एडमिशन की प्रॉसेस 28 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है, जो 20 दिसंबर 2024 तक चलेगी।
अविभावकों को नर्सरी एडमिशन, केजी और क्लास 1 के एडमिशन फॉर्म जारी किए जाएंगे।
दाखिला किस हिसाब से मिलेगा और एडमिशन क्राइटेरिया क्या है, ये लगभग सभी स्कूलों ने तय लिया है।
25 नवंबर 2024 से क्राईटीरिया से लेकर एडमिशन का पूरा शेड्यूल संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर भी शेड्यूल अपलोड है, इस लिंक पर जाकर आप चेक कर सकते हैं।
नर्सरी एडमिशन की यह प्रक्रिया बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करने की ओर एक कदम है।
एडमिशन के लिए आयु सीमा और फीस
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए आयु 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसी प्रकार, प्री-प्राइमरी क्लास के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है।
इसके अलावा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन करने के लिए सभी अविभावकों को केवल 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।
इसके लिए पैरंट्स सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें, आवेदन प्रक्रिया को सही समय पर पूरा करें और अपने क्षेत्र के स्कूलों में प्राथमिकता दें।
सभी प्राइवेट स्कूल अप्लाई करने वाले सभी बच्चों की लिस्ट 10 जनवरी को 100 पॉइंट क्राइटेरिया के तहत सभी बच्चों की मार्क्स लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
इसके बाद 17 जनवरी को सभी स्कूल चुने गए बच्चों की पहली लिस्ट जारी करेंगे।
जानें क्या है 100 प्वाइंट क्राइटेरिया फॉर्मूला
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए 100 प्वाइंट फॉर्मूला इस बार भी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने का आधार बनेगा।
यह फॉर्मूला बच्चों के एडमिशन में विभिन्न मापदंडों को शामिल करता है।
इस 100 पॉइंट फार्मूला में डिस्टेंस / नेबरहुड क्राइटेरिया सबसे ऊपर है, यानी स्कूल के आसपास रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी।
वहीं सीट पक्की करने के लिए एल्युमिनाई और सिबलिंग जैसे क्राइटेरिया के पॉइंट दाखिले पाने के लिए बड़ा रोल निभाएंगे।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पैरंट्स को नजदीकी स्कूल ही चुनना चाहिए, क्योंकि यह बच्चे के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित होता है।
सरकारी जमीन पर बने करीब 450 स्कूलों में एडमिशन के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा रहती है।
ये स्कूल अपने मानदंडों को ध्यान में रखते हुए बच्चों का चयन करेंगे।
100 प्वाइंट फॉर्मूला की अलग-अलग कैटेगरी
- नेबरहुड/डिस्टेंस: स्कूल के पास रहने वाले बच्चों को 40-50 अंक।
- सिबलिंग: जिन बच्चों के भाई-बहन पहले से उसी स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें 10-20 अंक।
- एल्युमिनाई: जिनके माता-पिता ने उसी स्कूल से पढ़ाई की है, उन्हें भी 10-20 अंक।
- गर्ल चाइल्ड/सिंगल चाइल्ड/फर्स्ट बॉर्न चाइल्ड: कई स्कूल इन कैटेगिरी के लिए 10-20 अंक तय करते हैं।
दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन का पूरा शेड्यूल
- प्रवेश के लिए मानदंड और अंक अपलोड करना: 25 नवंबर 2024
- फॉर्म की उपलब्धता और आवेदन प्रक्रिया शुरू: 28 नवंबर 2024
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2024
- आवेदकों की सूची अपलोड: 3 जनवरी 2025
- अंक निर्धारण की सूची अपलोड: 10 जनवरी 2025
- पहली मेरिट लिस्ट जारी: 17 जनवरी 2025
- अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (पहली सूची के लिए) : 18 से 27 जनवरी 2025
- दूसरी मेरिट लिस्ट (यदि हो): 3 फरवरी 2025
- माता-पिता के प्रश्नों का समाधान (दूसरी सूची के लिए) : 5 से 11 फरवरी 2025
- प्रवेश की अगली सूची (यदि कोई हो): 26 फरवरी 2025
- प्रवेश प्रक्रिया समाप्ति की अंतिम तिथि: 14 मार्च 2025