Homeन्यूजदिल्ली ट्रैफिक पुलिस को बाइक से मिले 500 जिंदा कारतूस, आतंकी या...

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को बाइक से मिले 500 जिंदा कारतूस, आतंकी या गैंगस्टर से तो नहीं है कनेक्शन?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Delhi Traffic Police Live Cartridges: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 7 सितंबर को पश्चिमी दिल्ली इलाके से एक बाइक जब्त की, जिसमें 500 जिंदा कारतूस मिले।

ट्रैफिक पुलिस ने ये बाइक रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ी, जिसका सवार पुलिस को देखकर भाग गया।

और बाइक और सामान वहीं छोड़ गया। जिसमें कारतूस मिले।

चोरी की है बाइक

शुरुआती जांच में ये पता चला है कि मोटरसाइकिल चोरी की थी।

पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

10 डिब्बों में मिले 500 कारतूस

जांच करने पर टीम ने एक बैग से कारतूस बरामद किए।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल में 10 डिब्बों में 500 कारतूस थे।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Delhi Traffic Police, live cartridges, 500 live cartridges, motorcycle
Delhi Traffic Police Live Cartridges

ये है पूरा मामला

शनिवार को शाम करीब 7 बजे नियमित वाहन जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल को रोका।

पुलिस के रोकते ही बाइक सवार मोटरसाइिकल और अपना सामान छोड़कर भागने में सफल रहा।

इसके बाद पुलिस ने बाइक की जांच की। इस दौरान अधिकारियों को बैग और मोटरसाइकिल के भीतर 500 जिंदा कारतूसों से भरे 10 बॉक्स मिले।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Delhi Traffic Police, live cartridges, 500 live cartridges, motorcycle
Delhi Traffic Police Live Cartridges

आतंकियों या गैंगस्टर्स से कनेक्शन

भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिलने के बाद अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर ये 500 जिंदा कारतूस कहां से आए।

क्या ये किसी गैंगस्टर समूह का काम है या फिर किसी आतंकी साजिश का हिस्सा।

वजह चाहे जो भी हो इस घटना ने दिल्ली पुलिस और प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं और अब पुलिस इस घटना के पीछे का मकसद तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, शिव-कृष्ण को लेकर दिया था विवादित बयान

कोंडागांव में मिले 6 प्रेशर कुकर बम, निष्क्रिय कर सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्‍सलियों की साजिश

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October