Homeन्यूजभक्तों को 24 घंटे मिलेगा लड्‌डू प्रसाद, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में लगी...

भक्तों को 24 घंटे मिलेगा लड्‌डू प्रसाद, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में लगी अनोखी मशीन

और पढ़ें

Mahakal Prasad Available 24 Hours: बाबा महाकाल का प्रसाद अब श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल सकेगा।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एटीएम जैसी मशीन लगाई जा रही है।

QR कोड स्कैन करते ही या कैश​​​​ डालते ही मशीन से लड्डू प्रसादी का पैकेट बाहर निकलेगा।

फिलहाल ऐसी सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में उपलब्ध नहीं है।

100 ग्राम से लेकर आधा किलो तक प्रसाद के पैकेट मिलेंगे

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर का प्रसाद अब श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल सकेगा।

इसके लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में एटीएम जैसी मशीन लगा रही है।

Mahakal Prasad Available 24 Hours
Mahakal Prasad Available 24 Hours

क्यूआर कोड स्कैन करते या कैश​​​​ डालते ही लड्डू प्रसाद का पैकेट बनकर मशीन से बाहर निकलेगा।

इस मशीन से 100 ग्राम से लेकर आधा किलो तक प्रसाद के पैकेट निकलेंगे।

Mahakal Prasad Available 24 Hours
Mahakal Prasad Available 24 Hours

महाकाल मंदिर के प्रशासक ने बताया कि महाकालेश्वर भारत का पहला ऐसा मंदिर है, जहां यह हाईटेक सुविधा मिलेगी।

मशीन आने के बाद इसे बैंक से कनेक्ट किया जाएगा। इसमें 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैकेट रखे जाएंगे।

इस मशीन में 150 पैकेट एक बार में रखने की क्षमता होगी। इसके बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ेगा।

कोयम्बटूर की कंपनी को दिया मशीन का ऑर्डर

मंदिर के प्रशासक ने बताया कि भोपाल के एक दानदाता ने शुरुआत में 2 मशीनें मंदिर में दान देने की बात कही थी।

इसके बाद कोयम्बटूर की 5जी टेक्नोलॉजी कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया, ये मशीन बनकर तैयार है।

दो-तीन दिनों में एक मशीन उज्जैन पहुंच सकती है, जिसे मंदिर परिसर में इंस्टॉल किया जाएगा, वहीं दूसरी मशीन आगामी 15 दिनों के भीतर आएगी।

मंदिर में लगने वाली मशीन एटीएम की तरह काम करेगी, प्रसादी पैकेट निकालने के लिए क्यूआर कोड स्कैन का विकल्प होगा।

प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं को कतार में नहीं लगना पड़ेगा, श्रद्धालु मोबाइल से ही पेमेंट कर 24 घंटे लड्डू प्रसादी प्राप्त कर सकेंगे।

श्रद्धालुओं को 100 ग्राम का पैकेट 50 रुपये, 200 ग्राम का पैकेट 100 रुपये, 500 ग्राम का पैकेट 200 रुपये और एक किलो का पैकेट 400 रुपये में मिलेगा।

देश भर में महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद की डिमांड

महाकाल मंदिर के शुद्ध घी और बेसन से बने लड्डू प्रसाद की मांग देश भर में है।

महाकालेश्वर मंदिर समिति प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू बनाती है।

पैकिंग मिश्रण से लड्‌डू तैयार करने का काम 25 लोगों की टीम करती है।

Mahakal Prasad Available 24 Hours
Mahakal Prasad Available 24 Hours

एक लड्‌डू का वजन औसतन 50 ग्राम के लगभग रखा जाता है।

लड्डू बनने के बाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलोग्राम लड्‌डुओं की पैकिंग की जाती है।

Mahakal Prasad Available 24 Hours
Mahakal Prasad Available 24 Hours

फिलहाल महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसादी के 7 काउंटर हैं, जो मैन्युअल रूप से संचालित हो रहे हैं।

हर काउंटर पर एक-एक कर्मचारी सुबह से शाम तक प्रसाद देने के लिए नियुक्त किया गया है।

वहीं मंदिर समिति हर माह 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट प्रिंट करवाती है।

ये खबर भी पढ़ें – रीवा गैंगरेप केस का ऑडियो वायरल! आरोपी बोले- पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी

- Advertisement -spot_img