Golu Shukla will apologize: देवास माता मंदिर टेकरी विवाद में नया मोड़ आ गया है। जहां मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने वाले इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
इसी बीच खबर है कि विधायक गोलू शुक्ला देवास टेकरी जाकर पंडितों से माफी मांगेगे।
उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी रहेंगे। गोलू शुक्ला इंदौर से देवास के लिए रवाना हो चुके हैं।
वहीं, रुद्राक्ष पर आरोप लगाने वाले मंदिर के पुजारी अपने बयान से पलट गए हैं।
उनका कहना है कि विधायक पुत्र का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या है मामला
दरअसल, विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की आधी रात को करीब एक दर्जन गाड़ियों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे।
मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की।
इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ और उसे पीटा गया।

पुजारी ने की थी शिकायत
शनिवार, 12 अप्रैल को पुजारी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की।
शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी परिवार ने विधायक पुत्र के नाम का जिक्र कर मारपीट के आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई। मुझे धमकाया गया। घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, 4 कार जब्त
पुजारी के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुद्राक्ष समेत इंदौर के अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, देवास के जीतू रघुवंशी, उज्जैन के ही मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पवार, सचिन, प्रशांत और हनी इंदौर पर मामला दर्ज किया गया।
इससे पहले घटनाक्रम में शामिल पुलिस ने सात वाहन चिन्हित कर चार को जब्त कर लिया है। जिस वाहन से रुद्राक्ष टेकरी पर पहुंचा था, उसे भी चिन्हित कर नोटिस भेजा है। इसे जब्त किया जाएगा।
इन कारों में एक उज्जैन, दो देवास और एक इंदौर की हैं। अब पुलिस कार नंबरों के आधार पर संबंधित मालिकों को पूछताछ के लिए देवास बुलाएगी।

चामुंडा माता मंदिर में हुई घटना पर पुजारी की सफाई
चामुंडा माता मंदिर के पुजारी अशोक नाथ ने हाल ही में हुए विवाद को लेकर बयान दिया है।
उन्होंने बताया कि उस रात करीब 12 बजे के बाद लगभग 30 से 40 लोग माता टेकरी पहुंचे थे।
नियम के अनुसार, रात 12 बजे मंदिर के दोनों पट बंद कर दिए गए थे।
पुजारी का बेटा उपदेश उस समय मंदिर में मौजूद था, लेकिन उसे इन लोगों की पहचान नहीं थी।

बाहर से ही कराए थे दर्शन
उपदेश ने सभी श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन कराए और तिलक भी लगाया, लेकिन मंदिर के दरवाजे नहीं खोले।
इसी दौरान देवास के जीतू रघुवंशी ने उपदेश से पूछा कि चाबी किसके पास है और कहा कि वह कलेक्टर की अनुमति लेकर आए हैं।
उन्होंने पट खोलने की बात कही, लेकिन उपदेश ने नियमों का पालन करते हुए मना कर दिया।
इसके बाद रघुवंशी ने बदतमीजी शुरू कर दी और उपदेश के साथ दुर्व्यवहार किया।
रघुवंशी बोला कि पट तो खोलने पड़ेंगे। इसके बाद बेटे का कान पकड़ कर बदतमीजी और गाली-गलौज की।
विधायक जी के बेटे तो अपने वाहन से नीचे तक जा चुके थे। सारी हरकत जीतू ने की।
विधायक जी के बेटे ने पट खोलने के लिए नहीं कहा। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।
जो हुआ, वह तो गलत है। जिसने हमारे साथ अभद्रता की थी, उसके ऊपर हम शनिवार को ही कार्रवाई करवा चुके हैं।

अशोक नाथ ने कहा कि इंदौर के मठ के साथ हम भी खड़े हैं।
अगर हमारी मांग पर कायमी नहीं होती तो हम अभी तक अनशन पर बैठ जाते।
पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है
कांग्रेस नेताओं ने पैर धोकर मांगी पुजारी से माफी
पुजारी के साथ मारपीट की घटना को प्रदेश कांग्रेस ने खूब उछाला और बीजेपी पर निशाना साधा।
सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से गोलू शुक्ला के सामने चुनाव लड़े पिंटू जोशी सहित अन्य कांग्रेस नेता माता टेकरी पहुंचे।
जिस पुजारी के साथ अभद्रता की गई, उसके पैर धोए और उनसे माफी मांगी।
वर्मा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मोहन यादव सच्चे सनातनी हैं तो कलेक्टर-एसपी को हटाएं।
उनका कहना था कि पुलिस विधायक के पुत्र के ऊपर मामला दर्ज करें और जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी करें।
सत्ता की ठसक और अहंकार में @BJP4MP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे ने #देवास में जिस पुजारी परिवार से मारपीट की थी @INCMP परिवार ने आज चरण धोकर आशीर्वाद लिया, उनके सम्मान की पुनर्प्रतिष्ठा भी की!
देवास के जनप्रिय नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री @sajjanvermaINC जी एवं मेरे भाई व… pic.twitter.com/vtJCAX3Qyr
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 14, 2025
बीजेपी का बयान
मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि आरोपी किसी का भी बेटा है, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मठ मंदिर पुजारी संघ ने दी थी चेतावनी
मठ मंदिर पुजारी संघ सोमवार को देवास पहुंचा था, जहां उन्होंने विधायक पुत्र और उनके समर्थकों को तीन दिन में पुजारी के साथ मारपीट के मामले में माफी मांगने की बात भी कही थी।
साथ ही, पुजारियों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाए जाने की मांग भी की जा रही है।
इस दौरान पुजारी संघ के अध्यक्ष महंत तरुणदास ने पुजारी उपदेश नाथ से चर्चा की थी।

सज्जन वर्मा बोले- यह हिंदू औरंगजेब, कलयुग के आतताई हैं
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले में कहा था- कलयुग के आतताई…कलयुग के हिंदू औरंगजेब भगवान के शयन, उनकी निद्रा में खलल डाल रहे हैं।
मुझे तो दुख इस बात का है कि यह छद्म सनातनी लोग, जिन्होंने यह घटना की…उनके पिता विधायक हैं।
वह भी सनातनी विधायक।