Homeन्यूजदेवास टेकरी विवाद में यू-टर्न: पंडितों से माफी मांगेंगे गोलू शुक्ला, बेटे...

देवास टेकरी विवाद में यू-टर्न: पंडितों से माफी मांगेंगे गोलू शुक्ला, बेटे रुद्राक्ष सहित 9 पर केस दर्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Golu Shukla will apologize: देवास माता मंदिर टेकरी विवाद में नया मोड़ आ गया है। जहां मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने वाले इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

इसी बीच खबर है कि विधायक गोलू शुक्ला देवास टेकरी जाकर पंडितों से माफी मांगेगे।

उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी रहेंगे। गोलू शुक्ला इंदौर से देवास के लिए रवाना हो चुके हैं।

वहीं, रुद्राक्ष पर आरोप लगाने वाले मंदिर के पुजारी अपने बयान से पलट गए हैं।

उनका कहना है कि विधायक पुत्र का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है मामला

दरअसल, विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की आधी रात को करीब एक दर्जन गाड़ियों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे।

मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की।

इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ और उसे पीटा गया।

Dewas Tekri dispute, Golu Shukla, Rudraksh Shukla, case registered against 9, Indore MLA,
रुद्राक्ष शुक्ला

पुजारी ने की थी शिकायत

शनिवार, 12 अप्रैल को पुजारी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की।

शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी परिवार ने विधायक पुत्र के नाम का जिक्र कर मारपीट के आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई। मुझे धमकाया गया। घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे।

पुलिस ने किया मामला दर्ज, 4 कार जब्त

पुजारी के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुद्राक्ष समेत इंदौर के अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, देवास के जीतू रघुवंशी, उज्जैन के ही मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पवार, सचिन, प्रशांत और हनी इंदौर पर मामला दर्ज किया गया।

इससे पहले घटनाक्रम में शामिल पुलिस ने सात वाहन चिन्हित कर चार को जब्त कर लिया है। जिस वाहन से रुद्राक्ष टेकरी पर पहुंचा था, उसे भी चिन्हित कर नोटिस भेजा है। इसे जब्त किया जाएगा।

इन कारों में एक उज्जैन, दो देवास और एक इंदौर की हैं। अब पुलिस कार नंबरों के आधार पर संबंधित मालिकों को पूछताछ के लिए देवास बुलाएगी।

Dewas Tekri dispute, Golu Shukla, Rudraksh Shukla, case registered against 9, Indore MLA,
जब्त वाहन

चामुंडा माता मंदिर में हुई घटना पर पुजारी की सफाई

चामुंडा माता मंदिर के पुजारी अशोक नाथ ने हाल ही में हुए विवाद को लेकर बयान दिया है।

उन्होंने बताया कि उस रात करीब 12 बजे के बाद लगभग 30 से 40 लोग माता टेकरी पहुंचे थे।

नियम के अनुसार, रात 12 बजे मंदिर के दोनों पट बंद कर दिए गए थे।

पुजारी का बेटा उपदेश उस समय मंदिर में मौजूद था, लेकिन उसे इन लोगों की पहचान नहीं थी।

Dewas Tekri dispute, Golu Shukla, Rudraksh Shukla, case registered against 9, Indore MLA,
पुजारी अशोक नाथ

बाहर से ही कराए थे दर्शन

उपदेश ने सभी श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन कराए और तिलक भी लगाया, लेकिन मंदिर के दरवाजे नहीं खोले।

इसी दौरान देवास के जीतू रघुवंशी ने उपदेश से पूछा कि चाबी किसके पास है और कहा कि वह कलेक्टर की अनुमति लेकर आए हैं।

उन्होंने पट खोलने की बात कही, लेकिन उपदेश ने नियमों का पालन करते हुए मना कर दिया।

इसके बाद रघुवंशी ने बदतमीजी शुरू कर दी और उपदेश के साथ दुर्व्यवहार किया।

रघुवंशी बोला कि पट तो खोलने पड़ेंगे। इसके बाद बेटे का कान पकड़ कर बदतमीजी और गाली-गलौज की।

विधायक जी के बेटे तो अपने वाहन से नीचे तक जा चुके थे। सारी हरकत जीतू ने की।

विधायक जी के बेटे ने पट खोलने के लिए नहीं कहा। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।

जो हुआ, वह तो गलत है। जिसने हमारे साथ अभद्रता की थी, उसके ऊपर हम शनिवार को ही कार्रवाई करवा चुके हैं।

Dewas Tekri dispute, Golu Shukla, Rudraksh Shukla, case registered against 9, Indore MLA,
पुजारी का बेटा उपदेश

अशोक नाथ ने कहा कि इंदौर के मठ के साथ हम भी खड़े हैं।

अगर हमारी मांग पर कायमी नहीं होती तो हम अभी तक अनशन पर बैठ जाते।

पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है

कांग्रेस नेताओं ने पैर धोकर मांगी पुजारी से माफी

पुजारी के साथ मारपीट की घटना को प्रदेश कांग्रेस ने खूब उछाला और बीजेपी पर निशाना साधा।

सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से गोलू शुक्ला के सामने चुनाव लड़े पिंटू जोशी सहित अन्य कांग्रेस नेता माता टेकरी पहुंचे।

जिस पुजारी के साथ अभद्रता की गई, उसके पैर धोए और उनसे माफी मांगी।

वर्मा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मोहन यादव सच्चे सनातनी हैं तो कलेक्टर-एसपी को हटाएं।

उनका कहना था कि पुलिस विधायक के पुत्र के ऊपर मामला दर्ज करें और जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी करें।

बीजेपी का बयान

मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि आरोपी किसी का भी बेटा है, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मठ मंदिर पुजारी संघ ने दी थी चेतावनी

मठ मंदिर पुजारी संघ सोमवार को देवास पहुंचा था, जहां उन्होंने विधायक पुत्र और उनके समर्थकों को तीन दिन में पुजारी के साथ मारपीट के मामले में माफी मांगने की बात भी कही थी।

साथ ही, पुजारियों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाए जाने की मांग भी की जा रही है।

इस दौरान पुजारी संघ के अध्यक्ष महंत तरुणदास ने पुजारी उपदेश नाथ से चर्चा की थी।

Dewas Tekri dispute, Golu Shukla, Rudraksh Shukla, case registered against 9, Indore MLA,
Dewas Tekri dispute

सज्जन वर्मा बोले- यह हिंदू औरंगजेब, कलयुग के आतताई हैं

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले में कहा था- कलयुग के आतताई…कलयुग के हिंदू औरंगजेब भगवान के शयन, उनकी निद्रा में खलल डाल रहे हैं।

मुझे तो दुख इस बात का है कि यह छद्म सनातनी लोग, जिन्होंने यह घटना की…उनके पिता विधायक हैं।

वह भी सनातनी विधायक।

- Advertisement -spot_img