Religious Site Dispute: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक धार्मिक स्थल पर दो समुदायों ने अपना-अपना दावा किया है।
इस दावे के चलते विवाद की स्थिति बन गई और दोनों ओर से जमकर पत्थबाजी हुई।
जिसमें 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल पूरा गांव छावनी में तब्दील है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
दरगाह या बाबा की समाधि इसी को लेकर बवाल
बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में बने एक चबूतरे पर दो समुदायों ने दावा किया है।
जहां एक पक्ष का दावा है कि यहां दरगाह थी और वो इस जगह पर कब्जा करना चाहता है।
वहीं दूसरे पक्ष ने इस जगह पर नवनाथ बाबा की समाधि होने का दावा किया है।
इतना ही नहीं दूसरे समाज के लोगों ने तो इस चबूतरे और समाधि पर भगवा रंग भी रंग दिया।
इस मामले की जनसुनवाई में शिकायत की गई थी।
दोनों पक्षों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।
सोमवार 18 नवंबर को इसी मसले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी।
जिसमें इलाके के तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।
इसी दौरान गर्मागर्म बहस हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई।
भड़की हिंसा, पत्थरबाजी के बाद पुलिस फोर्स तैनात
धार्मिक स्थल को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच प्रशासन ने पंचायत बुलाई थी।
लेकिन, बात बनने के बजाए और बिगड़ गई।
चबूतरे पर अपने-अपने दावे को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी हुई।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
सूचना पर जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को तितर-बितर किया।
पत्थरबाजी में महिला समेत 4 लोग घायल हो गए थे।
जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पत्थरबाजी के बाद बने हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है।
पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
सड़कों पर पत्थर और गलियों में सन्नाटे के बीच पुलिस के सायरन की आवाज गूंज रही है।
आला अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस ने इलाके में शांत की अपील के साथ फ्लैग मार्च भी किया है।
ये खबर भी पढ़ें – शारजाह से आया यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने पर केस दर्ज