Doctor Dies In Road Accident: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम रही ले रहें हैं।
ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है।
सड़क दुर्घटना में डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है।
यह हादसा गलती से कार के ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने से हुआ है।
गलती बनी जानलेवा, ब्रेक की जगह दबाए एक्सीलेटर
यह घटना 20 नवंबर बुधवार सुबह की है, जब डॉक्टर मुकेश तिवारी अपनी कार से सी-21 मॉल से रसोमा चौराहे पर की ओर जा रहे थे।
विजय नगर चौराहे पर ट्रैफिक लाइट पर रुकी होंडा सिटी को पीछे से नैनो ने टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिए, इससे गाड़ी बेकाबू हो गई थी।
तभी पीछे से एक अन्य कार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर के कारण मुकेश की कार दो गाड़ियों के बीच फंस गई।
कार के अंदर फंसे डॉक्टर का सीना स्टीयरिंग से जोरदार टकरा गया। गंभीर हालत में उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि मुकेश बेहद सतर्क ड्राइवर थे, लेकिन अचानक सामने गाड़ी आ जाने से यह हादसा हुआ।
सड़क हादसे का लाइव वीडियो आया सामने
इस सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो गुरुवार को सामने आया है।
वीडियो में डॉक्टर की कार आगे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मारती नजर आ रही है।
हादसे में नैनो कार चालक डॉक्टर मुकेश तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं आगे वाली कार भी धक्का लगने से तीसरी कार से टकरा गई।
किस्मत से उसके एयर बलून खुल गए, जिससे इस कार में सवार दो लोगों को हल्की चोट आई।
हादसे की वजह से इलाके में कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।
शालीमार टाउनशिप निवासी मुकेश तिवारी 15 साल पहले ही इंदौर आए थे, यहीं वो प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे।
वे मूल रूप से बड़वानी के अंजड के रहने वाले थे।
मुकेश तिवारी की पत्नी अर्चना भी आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं।
परिवार में एक बेटा अभिज्ञान है जो निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, वहीं बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।