Homeन्यूजइंदौर में कुत्तों का आतंक: 2 साल की मासूम का सिर फाड़ा,...

इंदौर में कुत्तों का आतंक: 2 साल की मासूम का सिर फाड़ा, बच्ची को आए 35 टांके

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Dogs Attack: आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमला करने की खबरें आए दिन आती हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है।

यहां कुछ कुत्तों ने एक 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर उसका सिर फाड़ दिया और पलके भी नोंच ली।

बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां बेटी को बचाने दौड़ी और किसी तरह उसे कुत्तों से छुड़ाया।

बच्ची को बचाने कुत्तों से भिड़ी मां

घटना इंदौर के पंचकुइया राम मंदिर परिसर की है। जहां 19 मार्च की शाम कुत्ते एक मासूम बच्ची पर टूट पड़े।

एक कुत्ता उसे घसीटने लगा, किसी ने आंख पर हमला किया तो किसी ने बच्ची का सिर फाड़ दिया।

मासूम की चीख सुनकर मां दौड़ी और कुत्तों से भिड़ गई।

मां ने एक कुत्ते के जबड़े से बच्ची का सिर निकाला और कुत्तों को भगाने लगी। इस दौरान वह भी घायल हो गई।

पिता और वहां मौजूद दर्शनार्थियों ने किसी तरह कुत्तों को पत्थरों और डंडों से भगाया।

Dogs tore the head of the girl, dogs attack on the girl, dog attack, terror of dogs,
dogs attack on the girl

चार अस्पताल भटकने के बाद मिला इलाज

मासूम को गंभीर हालत में 4 अस्पताल भटकने के बाद सरकारी एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 35 टांके लगाए।

बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन ठीक होने में एक माह लगेगा।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के सिर की ऊपरी त्वचा बुरी तरह नोची गई है। आंख के पास गहरा घाव है। पलक का हिस्सा भी कट गया है।

बच्ची को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया है।

23 मार्च से 16 अप्रैल तक पांच डोज पूरे होंगे।

Dogs tore the head of the girl, dogs attack on the girl, dog attack, terror of dogs,
dogs attack on the girl

3 और लोगों को भी कुत्तों ने काटा

मंदिर परिसर में कुत्तों के हमले का ये पहला मामला नहीं है।

दरअसल, यहां और आसपास के इलाके में 50 से ज्यादा खूंखार कुत्ते हैं, जो पहले भी भक्तों और गोशाला की गायों पर हमला कर चुके हैं।

19 मार्च को ही 3 श्रद्धालुओं को कुत्तों ने काटा। पिछले 24 घंटे में 7 लोग इनका शिकार बने।

Dogs tore the head of the girl, dogs attack on the girl, dog attack, terror of dogs,
dogs attack on the girl

घटना से महामंडलेश्वर रामगोपालदासजी महाराज ने नगर निगम कमिश्नर और मेयर को फोन कर कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने शहर के बाहर कुत्तों के लिए बड़े आश्रय स्थल बनाने की मांग की है।

- Advertisement -spot_img