Family Dispute Turns Violent: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
जन्मदिन पार्टी में बिन बुलाए आए दामाद ने जमकर बवाल मचाया।
इतना ही नहीं व्यक्ति ने पत्नी और बच्ची को ले जाने की जिद में अपनी सास पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
पत्नी और बच्ची को ले जाने की थी जिद
पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के आरआर कैट इलाके का है, जहां खुशी का माहौल झगड़े में बदल गया।
घटना जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई, जब दामाद ने अपनी ही सास पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में घायल सास को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
तुकोगंज निवासी नवीन कल्याणे नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत है, जो बिना बुलाए जन्मदिन पार्टी में पहुंचा था।
फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी नवीन के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्ची को गोद में नहीं लेने दिया तो किया हमला
हमले में घायल सोनाली ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने जेठ संजय कुमार हाड़े की नातिन के जन्मदिन पर उनके घर गई थी, यहां अन्य रिश्तेदार भी आए थे।
इसी दौरान संजय के छोटे भाई प्रेमचंद्र हाड़े का दामाद नवीन कल्याणे भी पार्टी में पहुंचा था।
रात के करीब 1 बजे सभी घर जाने लगे तो नवीन स्नेहा की गोद से एक माह की पुत्री पाखी को जबदस्ती लेने की जिद करने लगा।
इसके बाद वहां मौजूद सभी ने दामाद को समझाने की कोशिश की, लेकिन दामाद बेटी से झूमा झटकी करने लगा।
इसी बीच सास सोनाली उसे समझाने आई, तो नवीन ने चाकू निकालकर सास के पेट में मार दिया।
परिजनों के मुताबिक स्नेहा गर्भवती होने के कारण मायके में रह रही थी और बच्ची के जन्म के बाद से वहीं रुकी हुई थी।
आरोपी नवीन पहले भी पत्नी और बच्चे को ले जाने की बात पर परिवार को चाकू दिखाकर धमका चुका है।
घटना से 15 दिन पहले भी आरोपी ने इसी मुद्दे को लेकर विवाद किया था।
ये खबर भी पढ़ें – भागने की कोशिश में टूटे बदमाश के हाथ-पैर, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद निकाला जुलूस