Homeन्यूजजिस बीमारी का ट्रंप ने बनाया था मजाक, क्या अब खुद हुए...

जिस बीमारी का ट्रंप ने बनाया था मजाक, क्या अब खुद हुए उसी के शिकार? आखिर क्या है ये गंभीर बीमारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Trump Mental Health: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानसिक स्वास्थ्य इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

देश के दो जाने-माने मनोवैज्ञानिकों ने ट्रंप की मानसिक स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है और दावा किया है कि उनमें ‘फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया’ (Frontotemporal Dementia – FTD) नामक गंभीर बीमारी के लक्षण नज़र आ रहे हैं।

अमेरिका के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. जॉन गार्टनर और डॉ. हैरी सेगल ने ट्रंप के हाल के व्यवहार और शारीरिक हलचलों का विश्लेषण करने के बाद यह चेतावनी दी है।

मनोवैज्ञानिकों ने क्या कहा?

उनका कहना है कि 79 वर्षीय ट्रंप की मानसिक और शारीरिक स्थिति में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है।

विशेषज्ञों ने ट्रंप की चाल (Walking Style) पर विशेष चिंता जताई है।

डॉ. गार्टनर के अनुसार, FTD का एक प्रमुख लक्षण ‘वाइड-बेस्ड गेट’ (Wide-Based Gait) है, जिसमें व्यक्ति चलते समय अपने पैरों को असामान्य रूप से फैलाता है और उसका संतुलन बिगड़ा हुआ नज़र आता है।

Donald Trump, Nobel Prize, Pakistan, India-Pakistan war, Asim Munir, White House, PM Modi, Iran Israel War, Omar Abdullah, Peace Talks, World News, US President
Donald Trump Nobel Prize

उन्होंने हाल ही में अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान वीडियो का हवाला दिया, जिसमें ट्रंप लाल कालीन पर चलते हुए डगमगाते और लड़खड़ाते दिखाई दिए थे।

डॉ. गार्टनर ने बताया, “वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि ट्रंप का दाहिना पैर उन्हें बाईं ओर धकेल रहा था और संतुलन बनाने के लिए वे दूसरी तरफ जा रहे थे। अगर यह नशे की ड्राइविंग टेस्ट होती, तो वे इसमें फेल हो जाते।”

डॉ. सेगल इस बात से सहमत दिखे और कहा कि ट्रंप उस वक्त नशे में नहीं लग रहे थे, लेकिन फिर भी वे अपने पैरों पर नियंत्रण खो रहे थे।

ट्रंप का दावा और डॉक्टरों की प्रतिक्रिया

इन गंभीर दावों के विपरीत, डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपनी Cognitive Abilities की तारीफ करते रहे हैं।

अप्रैल महीने में अपनी सालाना मेडिकल जांच के बाद उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने एक संज्ञानात्मक परीक्षण (Cognitive Test) में टॉप स्कोर किया है।

हालांकि, डॉ. सेगल और डॉ. गार्टनर का मानना है कि यह परीक्षण बेहद आसान होता है और इसे पास करना कोई बड़ी बात नहीं है।

Donald Trump, Donald Trump fake certificate, Donald Trump tariff, tariff dispute, tariff on India, US, Russia, Bihar Election, Bihar voter list dispute, Bihar residence certificate, Donald Trump Bihar, Samastipur, SIR dispute, RTPS portal fraud, Bihar elections 2025, Election Commission, voter list discrepancy, Tejashwi Yadav, Bihar
Trump

उनका तर्क है कि ट्रंप के रोजमर्रा के व्यवहार, भाषण और चाल-ढाल में दिख रही समस्याएं एक आसान टेस्ट से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और ये एक गहरी स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा कर रही हैं।

आखिर क्या है फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (FTD)?

फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया डिमेंशिया का एक कम सामान्य प्रकार है, जो मस्तिष्क के सामने वाले (Frontal) और कनपटी वाले (Temporal) हिस्सों को प्रभावित करता है।

अल्जाइमर की तरह यह याददाश्त को पहले प्रभावित नहीं करता, बल्कि इसका सबसे पहला असर व्यक्ति के व्यवहार, भावनाओं, भाषा और सामाजिक व्यवहार पर पड़ता है।

इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं:

  • व्यक्तित्व और व्यवहार में बड़ा बदलाव (जैसे गुस्सा, आवेगी होना)
  • सामाजिक तौर-तरीकों को भूल जाना
  • निर्णय लेने की क्षमता में कमी
  • बोलने या भाषा को समझने में दिक्कत
  • शारीरिक संतुलन और चाल में बदलाव

पहले से मौजूद है एक और बीमारी

इसके अलावा, यह भी खुलासा हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले से हीक्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ (Chronic Venous Insufficiency) नामक बीमारी से पीड़ित हैं।

व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की थी।

इस स्थिति में पैरों की नसें कमजोर हो जाती हैं और खून को दिल तक वापस पंप करने में मुश्किल होती है, जिससे पैरों में सूजन, दर्द और भारीपन महसूस होता है।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने इसे 70 साल से अधिक उम्र के लोगों में होने वाली एक सामान्य समस्या बताया था।

PM Modi, PM Modi Varanasi, PM Modi Trump, PM Modi Reply to Trump, India Russia deal, India America relation, Trump tariff, India Pakistan, indigenous products, Vocal for local,

स्वास्थ्य बना सियासी हथियार

2024 के अमेरिकी चुनावों में ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (82 वर्ष) की उम्र और मानसिक स्थिति को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था।

हालांकि, अब जब ट्रंप खुद ही स्वास्थ्य संबंधी सवालों के घेरे में हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह मुद्दा अब उनके खिलाफ काम करेगा और चुनावी समीकरण बदलेगा या नहीं।

कुलमिलाकर, मनोवैज्ञानिकों की चेतावनी ने ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है, जो आने वाले चुनावी महीनों में और गर्मा सकती है।

- Advertisement -spot_img