Homeन्यूजगुर्जर समाज के विरोध के आगे झुका वन विभाग, चीतों को पानी...

गुर्जर समाज के विरोध के आगे झुका वन विभाग, चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर को फिर मिली नौकरी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Cheetah Controversy: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाकर विवादों में घिरे ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को फिर से नौकरी मिल गई है।

दरअसल, चीतों को पानी पिलाने की वजह से सत्यनारायण को नौकरी से हटा दिया गया था। जिसके बाद गुर्जर समाज ने वन विभाग को चेतावनी दी थी।

गुर्जर समाज के विरोध के बाद वन विभाग ने अपना फैसला बदल दिया।

काम पर लौटेंगे सत्यनारायण

मंगलवार को कूनो प्रबंधन ने अपना फैसला बदलते हुए ड्राइवर सत्यनारायण के कांट्रेक्ट को दोबारा बहाल कर दिया।

अब वह फिर से गाड़ी चलाएगा।

सत्यनारायण की निजी गाड़ी वन विभाग ने रेंजर सुनील सेंगर के परिवहन के लिए कांट्रेक्ट पर लगा रखी थी।

इसे सत्यनारायण ही चलाता था। पिछले दिनों वह अपने वाहन के साथ चीता निगरानी टीम में लगाया गया था।

Gujjar community, Cheetahs in MP, driver satyanarayan, water to Cheetahs, Cheetah in MP
MP Cheetah Controversy

गुर्जर समान ने किया सत्यनारायण का सम्मान

गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के नेतृत्व में समाज के लोग सिंह परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा से मिले और सत्यनारायण को वापस लेने की मांग की।

इसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई वापस ले ली।

इतना ही नहीं ढेंगदा गांव के देवनारायण मंदिर में गुर्जर महासभा ने सत्यनारायण का सम्मान भी किया।

यहां समाज के लोगों ने फूलों का हार पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।

Kuno National Park, Cheetah in MP, Satyanarayan gurjar, Cheetah Drink Water, MP Forest Department,
MP Cheetah Controversy

अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट

इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया था।

इसमें उन्होंने लिखा- हृदयहीन भाजपा को मन में दयाभाव रखने वाले लोग पंसद नहीं है, इसीलिए जिस कर्मचारी ने प्यासे जानवरों को पानी पिलाया, उसी को भाजपा सरकार ने निलंबित कर दिया।

भाजपा के शीर्ष लोग अपनी इस पोल खुलने से परेशान हैं कि जानवरों को धूमधाम से ले तो आए पर प्रचार पाने के बाद, अब पानी तक को तरसा दिया है।

मतलब निकल गया है तो…..बाकी जनता समझदार है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

दरअसल, रविवार को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हुआ था।

वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसे नियमों का उल्घंन मानते हुए सत्यनारायण को नौकरी से सस्पेंड कर दिया था।

Gujjar community, Cheetahs in MP, driver satyanarayan, water to Cheetahs, Cheetah in MP
MP Cheetah Controversy

इस पर काफी विवाद हुआ और पूरा गुर्जर समाज सत्यनारायण के सपोर्ट में सामने आ गया था।

ये खबर भी पढ़ें-

चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर के सपोर्ट में गुर्जर समाज, कहा- 3 दिन में वापस नौकरी पर रखो वरना…

- Advertisement -spot_img