Indore Drug Smuggling: इंदौर में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
एक महिला तस्कर और उसके साथी पैडलर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत लाखों रुपये है।
पुलिस ने बताया कि महिला राजस्थान से ड्रग्स लाकर शहर में सप्लाई कर रही थी।
ड्रग तस्करी में लिप्त महिला और युवक को पुलिस ने दबोचा
इंदौर की खजराना पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूरा शाह निवासी पत्थर मुंडला और आयशा खान निवासी उज्जैन के रूप में हुई।
टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहीद पेट्रोल पंप के पीछे सर्विस रोड पर एक महिला अपने पैडलर को ड्रग्स देने आने वाली है।
इस पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, महिला और उसका साथी युवक घबरा गए।
पूछताछ में उन्होंने इधर-उधर की बातें करने की कोशिश की।
लेकिन, तलाशी के दौरान युवक की जेब से 5.08 ग्राम और महिला के पास से 10.08 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि वे पेडलर का काम करते हैं।
पति को छोड़कर किया नशे का कारोबार
महिला उज्जैन से अपने पति को छोड़कर इंदौर आई थी और पिछले एक साल से खजराना इलाके में ड्रग्स बेचने का काम कर रही थी।
आयशा ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान से एमडी ड्रग्स लाकर शहर में भूरा के माध्यम से सप्लाई करती थी।
आयशा अपने पति को छोड़कर अशरफी नगर में दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी।
आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आयशा राजस्थान से ड्रग्स कहां से लाती थी और शहर में सप्लाई का नेटवर्क कितना बड़ा है।
खजराना पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।