Ratlam Teacher Misbehaviour: 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन गुरुओं का सम्मान होता है।
लेकिन, क्या हो जब दुनिया को शिक्षत करने वाले शिक्षक ही समाज को अपनी हरकतों से गलत संदेश देने लग जाए।
रतलाम से नशे में धुत एक शिक्षक की करतूत का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बच्ची रोती दिख रही है और शराबी शिक्षक के हाथ में कैंची नजर आ रही है।
काटी छात्रा की चोटी, बोला जो करना है कर लो
रतलाम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसकी वजह हैं यहां के टीचर वीर सिंह मईड़ा।
पहले तो शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं और कैंची से एक छात्रा की चोटी काट देते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं टीचर के हाथ में कैंची हैं और पास में 5वीं की एक छात्रा खड़ी है, जो लगातार रोए जा रही है क्योंकि फर्श पर उसकी कटी हुई चोटी पड़ी है।
इस दौरान जब वीडियो बनाने वाला शख्स इस हरकत पर आपत्ति जताता है, तो टीचर बच्चों कहता है जो भी करना हो कर लेना। वीडियो बनाना है, बना लो। कोई कुछ नहीं कर सकता।
कब और कहां का है वायरल वीडियो
रतलाम के आदिवासी अंचल रावटी क्षेत्र के सेमलखेड़ी गांव में प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 है।
ये स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है। स्कूल में करीब 50 स्टूडेंट पढ़ते हैं।
खबरों के मुताबिक वीडियो इसी स्कूल है। वीडियो वायरल गुरुवार को हुआ लेकिन ये बुधवार का बताया जा रहा है।
इसी स्कूल में आरोपी शिक्षक वीर सिंह मईड़ा सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं ।
जांच के आधार पर आरोपी टीचर सस्पेंड
कलेक्टर राजेश बाथम ने मामला सामने आने के बाद सहायक आयुक्त (आदिम जाति) रंजना सिंह को जांच के आदेश दिए थे।
गुरुवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने बच्ची के बयान भी लिए। इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अफसरों को अपनी कटी हुई चोटी भी दिखाई।
संकुल प्राचार्य (क्लस्टर प्रिंसिपल) संदीप जैन ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर जांच की गई और टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा ने भी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
शिक्षक शराब का आदी, बच्चों को मारता है रोज
सुर्खियों में आया आरोपी शिक्षक से जुड़ा भले ये पहला मामला हो लेकिन शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं।
स्कूल प्राचार्य संदीप जैन ने से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक शराब का आदी है और अक्सर नशे में स्कूल आता था।
पीड़ित छात्रा का कहना है की मास्टर साहब ने मुझे मारा है और मेरे बाल काटे दिए।
वीडियो बनाने वाले ग्रामीण युवक का कहना है कि मास्टर साहब बच्चों को रोज मरते हैं और पूछने पर कहते थे कि बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं इसलिए मारना पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें – Teacher’s Day: इस अनोखे गांव के हर घर में मिलेंगे टीचर, पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा