Homeन्यूजDry Day on Holi 2025: होली और रंगपंचमी पर यहां रहेगा ड्राई...

Dry Day on Holi 2025: होली और रंगपंचमी पर यहां रहेगा ड्राई डे, नहीं छलकेंगे जाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dry Day on Holi 2025: अगर आप भोपाल में रहते हैं और होली पार्टी में जाम छलकाने की सोच रहे थे तो शायद इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा।

दरअसल, भोपाल जिले में होली और रंगपंचमी को शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है।

इन दिनों में शराब दुकानें बंद रहेंगी और खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सभी 87 शराब दुकानें बंद रहेंगी

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि होली खेले जाने वाले दिन शुक्रवार यानि 14 मार्च को सभी 87 शराब दुकानें बंद रहेंगी।

इसी तरह 19 मार्च रंगपंचमी पर शाम पांच बजे तक शराब दुकानें बंद रहेंगी।

इन दोनों दिन भांग और भांगघोटा की दुकानें खोली जा सकेंगी।

जबकि शराब दुकानों के साथ ही सभी इकाईयां, वाइन आउटलेट, सभी तरह के मादक द्रव्यों के विक्रय की फुटकर व थोक दुकानें, देशी व अंग्रेजी शराब भंडारागार नियमानुसार बंद रहेंगे।

Dry Day on Holi, Dry Day on Rang panchami, Dry Day in Madhya Pradesh, Dry Day in Bhopal,
Dry Day on Holi

होली से पहले आबकारी विभाग की कार्रवाई

होली से पहले आबकारी विभाग की टीम ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की तलाश शुरू कर दी है।

टीम ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी तो एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में शराब परोसी जा रही थी।

यहां टीम ने शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं।

यहां अवैध रूप से लोगों को शराब परोसी जा रही थी।

इससे संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 29 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इन राज्यों में भी रहेगा ड्राई डे

एमपी के भोपाल के अलावा 14 मार्च को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी ड्राईडे रहेगा।

इन सभी राज्यों की सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Dry Day on Holi, Dry Day on Rang panchami, Dry Day in Madhya Pradesh, Dry Day in Bhopal,
Dry Day on Holi

इस वजह से रहेगा ड्राई डे

यह व्यवस्था राज्य में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है।

दरअसल, होली पर कई बार शरारती लोग शराब के नशे में झगड़े-फसाद और हुड़दंग करते हैं।

जिससे त्यौहार का माहौल खराब होता है। इसके अलावा कई लोग नश में गाड़ी भी चलाते हैं जिससे बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

इन सबको रोकने के लिए ही ये फैसला लिया गया है।

- Advertisement -spot_img