Homeन्यूजराजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल, जनसुनवाई में किसान का पोस्टर वायरल

राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल, जनसुनवाई में किसान का पोस्टर वायरल

और पढ़ें

Farmer’s Poster Viral: राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ बनाया गया एक किसान का पोस्टर इन दिनों वायरल हो रहा है।

किसान ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी न केवल गुमराह करते हैं, बल्कि शिकायतों का समाधान भी नहीं करते हैं।

इंदौर निवासी किसान देवास में हुई जनसुनवाई में यह पोस्टर लेकर पहुंचा था।

वहीं किसान के इस अनोखे विरोध के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।

पोस्टर के जरिए राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल

देवास में मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान एक अनोखी घटना सामने आई।

यहां एक किसान राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष भरा पोस्टर लेकर पहुंचा।

पोस्टर में विस्तार से बताया गया कि राजस्व विभाग में कैसे काम होता है।

तहसीलदार को इंगित कर नीचे सिलसिलेवार नामांकन, बटांकन और सीमांकन से जुड़ी समस्याएं बताईं गई।

किसान ने पोस्टर में बताया कि कैसे किसानों को गुमराह किया जाता है।

कहा जाता है कि आदेश हो गए हैं, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी किसानों तक आदेश नहीं पहुंचते हैं।

Farmer's Poster Viral
Farmer’s Poster Viral

वहीं किसान के इस अनोखे विरोध के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।

सीएम हेल्पलाइन पर भी नहीं मिला समाधान

इंदौर निवासी पंकज मंडलोई ने हाटपीपल्या में जमीन खरीदी थी, जहां वे जैविक खेती और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देना चाहते हैं।

लेकिन, जमीन के सीमांकन में त्रुटि पाई गई। जो जमीन उन्होंने खरीदी थी वह सीमांकन के दौरान कम निकली।

इसके लिए पंकज ने महीनों तक राजस्व विभाग के चक्कर काटे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

अंततः उन्होंने अपनी शिकायत को पोस्टर के माध्यम से सार्वजनिक किया।

किसान ने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करने पर उन्हें केवल आश्वासन मिलता है।

कई बार कहा गया कि आदेश जारी हो गए हैं, लेकिन महीनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।

जब किसान सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराता है, तो उसे शिकायत वापस लेने की सलाह दी जाती है।

राजस्व विभाग की कार्यशैली पर अक्सर उठते हैं सवाल

यह पहला मामला नहीं है, राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं।

कभी आरोपों की जद में पटवारी आते हैं तो कभी आरआई।

तहसीलदार-एसडीएम तक भी आंच पहुंचती हैं, लेकिन शिकायतों का असर नहीं होता।

कुछ लोग इतने परेशान होते हैं कि वे थक-हारकर नए तरीके अपनाते हैं, ताकि समस्या का समाधान हो जाए।

इस तरह की समस्या से हर किसान को जूझना पड़ रहा है।

राजस्व विभाग की पेचीदगी के कारण जमीन पर खेती करने वाला किसान उलझ जाता है और परेशान होता है।

इसलिए इस किसान ने पोस्टर के जरिए समस्या बताई।

जहां इस मामले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

वहीं इस घटना ने राजस्व विभाग की कार्यशैली और किसानों की समस्याओं को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें – देरी से स्कूल आने पर काटे गए छात्राओं के बाल, कलेक्टर ने प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

- Advertisement -spot_img