HomeTrending NewsDUSU चुनाव 2025: ABVP की शानदार वापसी-तीन सीटों पर जीत, राहुल झांसला...

DUSU चुनाव 2025: ABVP की शानदार वापसी-तीन सीटों पर जीत, राहुल झांसला ने बचाई NSUI की नाक

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

DUSU Election Result 2025: दिल्ली विश्वविद्य्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव 2025 के नतीजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार वापसी करते हुए चार में से तीन सीटों पर कब्जा जमाया है।

ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर जीत हासिल की, जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) का पद अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही ABVP पिछले साल हुई हार का बदला लेने में कामयाब रही।

चुनाव परिणाम का ब्योरा:

  1. अध्यक्ष (President): ABVP के आर्यन मान ने NSUI की प्रत्याशी जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों के भारी अंतर से हराया। आर्यन मान को कुल 28,841 वोट मिले, जबकि जोसलीन को केवल 12,645 वोट ही मिल सके। आर्यन मान ने रिकॉर्ड वोटों से यह जीत दर्ज की।

  2. उपाध्यक्ष (Vice President): इस पद पर NSUI को सफलता मिली। NSUI के राहुल झांसला ने ABVP के प्रत्याशी गोविंद तंवर को 8,792 वोटों के अंतर से पराजित किया। राहुल झांसला को 29,339 वोट प्राप्त हुए।

  3. सचिव (Secretary): ABVP के कुनाल चौधरी ने NSUI के प्रत्याशी कबीर को 7,662 वोटों के अंतर से हराकर यह पद जीता। कुनाल को कुल 23,779 वोट मिले।

  4. संयुक्त सचिव (Joint Secretary): इस पद पर भी ABVP की जीत हुई। ABVP की दीपिका झा ने NSUI के लवकुश भदाना को 4,445 वोटों के अंतर से मात दी। दीपिका को 21,825 वोट प्राप्त हुए।

कौन हैं आर्यन मान (अध्यक्ष, ABVP)

आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है और वर्तमान में विश्वविद्यालय से ही लाइब्रेरी साइंस में स्नातकोत्तर (एमए) की पढ़ाई कर रहे हैं।

आर्यन मान इस चुनावी रेस में शुरुआत से ही आगे रहे। उनका मुकाबला जोसलिन नंदिता चौधरी से था।

खेलों में गहरी रुचि रखने वाले आर्यन छात्र राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं।

उन्होंने फीस वृद्धि के विरोध और विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर कई छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया है।

DUSU Election Result 2025, ABVP, NSUI, Delhi University, Aryan Mann, Rahul Jhansla, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव, DUSU चुनाव नतीजे, Kunal Chaudhary, Deepika Jha, Joslin Nandita

पारिवारिक पृष्ठभूमि: व्यवसायिक परिवार से ताल्लुक

आर्यन मान एक व्यवसायिक परिवार से आते हैं।

उनके पिता, श्री सिकंदर मान, बेरी स्थित ADS ग्रुप के कार्यकारी निदेशक और रॉयल ग्रीन शराब व्यवसाय के स्वामी हैं, जो उन्हें व्यवसायिक जगत में एक जाना-माना चेहरा बनाता है।

चुनाव प्रचार में आर्यन के भाई, विराट मान, जो रोकोब्रांड के निदेशक और ADS ग्रुप के कार्यकारी निदेशक भी हैं, ने बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया।

DUSU Election Result 2025, ABVP, NSUI, Delhi University, Aryan Mann, Rahul Jhansla, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव, DUSU चुनाव नतीजे, Kunal Chaudhary, Deepika Jha, Joslin Nandita

राहुल झांसला (उपाध्यक्ष, NSUI):

राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की और NSUI के लिए एकमात्र सीट पक्की की।

वह राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक किया है और वर्तमान में बौद्ध अध्ययन (Buddhist Studies) में एमए कर रहे हैं।

DUSU Election Result 2025, ABVP, NSUI, Delhi University, Aryan Mann, Rahul Jhansla, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव, DUSU चुनाव नतीजे, Kunal Chaudhary, Deepika Jha, Joslin Nandita

राहुल पिछले 2 साल से दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में एक्टिव हैं और छात्रों से संबंधित मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं।

राहुल को पूर्वांचल के साथ-साथ राजस्थान के छात्र संगठनों का समर्थन भी मिला, जिन्होंने राहुल के लिए चुनाव प्रचार भी किया।

राहुल ने चुनाव जीतने पर स्पोट्स सिस्टम में सुधार करने, साफ-सुथरे हॉस्टल, क्लासरूम के मैनेजमेंट, पीने का साफ पानी और महिला विकास प्रकोष्ठ स्थापित करने का वादा किया है।

दीपिका झा (जॉइंट सेक्रेटरी)

इस पद पर बिहार की बेटी दीपिका झा ने जीत दर्ज की है। वह DUSU की 69वीं संयुक्त सचिव हैं।

दीपिका ने लक्ष्मीबाई कॉलेज से स्नातक किया है और वर्तमान में बौद्ध अध्ययन विभाग से ही एमए कर रही हैं।

उनका कहना है कि बौद्ध दर्शन ने उनमें करुणा और सेवाभाव की भावना को और प्रबल किया है।

वह महिला सुरक्षा और छात्र कल्याण जैसे मुद्दों पर मुखर रही हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर इन्हें सुधारने के लिए काम करती रही हैं।

DUSU Election Result 2025, ABVP, NSUI, Delhi University, Aryan Mann, Rahul Jhansla, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव, DUSU चुनाव नतीजे, Kunal Chaudhary, Deepika Jha, Joslin Nandita

चुनाव प्रक्रिया और विवाद:

इस साल का DUSU चुनाव कुछ खास नियमों के तहत संपन्न हुआ।

पर्यावरण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय प्रशासन ने केवल हाथ से बने पोस्टरों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी।

printed पोस्टर, होर्डिंग्स, दीवारों पर पोस्टर चिपकाना या ग्रैफिटी बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित था।

यह नियम पिछले साल चुनाव के बाद कैंपस में फैले कचरे और दिल्ली उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद लागू किया गया था।

हालांकि, चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न नहीं हुआ।

मतदान के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज में ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

ABVP ने आरोप लगाया कि मौजूदा DUSU अध्यक्ष और NSUI नेता रौनक खत्री बाहरी लोगों के साथ कॉलेज में घुसे और उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।

वहीं, NSUI ने चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए।

NSUI की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जोसलीन नंदिता चौधरी ने दावा किया कि कई EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर ABVP के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान के नाम के आगे पहले से ही स्याही (मतचिह्न) लगी हुई थी।

उन्होंने ABVP पर मतदान में हेराफेरी और NSUI कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया।

जीत पर ABVP की प्रतिक्रिया:

नए निर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने सभी छात्रों का धन्यवाद किया और वादा किया कि ABVP की DUSU टीम पूरी लगन और ईमानदारी से छात्र हितों के लिए काम करेगी।

बॉलीवुड और हरियाणवी सितारों का मिला समर्थन

ABVP के प्रचार अभियान को बॉलीवुड और हरियाणवी अभिनेताओं-गायकों का भी भरपूर समर्थन मिला।

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने एक वीडियो जारी करके छात्रों से आर्यन मान को वोट देने का अनुरोध किया।

इसके अलावा, रणदीप हुड्डा, विंदू दारा सिंह, और सांसद मनोज तिवारी जैसी हस्तियों ने भी आर्यन के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की।

NSUI की प्रतिक्रिया:

 NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर हार तो स्वीकार कर ली, लेकिन साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं और धांधली का विरोध दर्ज कराया।

पिछले रुझान:

पिछले 5 वर्षों के DUSU चुनावों के इतिहास पर नजर डालें तो अध्यक्ष पद पर ABVP का दबदबा रहा है। पिछले 5 चुनावों में से 3 बार अध्यक्ष पद ABVP के पास रहा।

हालांकि, पिछला चुनाव (2024) NSUI के रौनक खत्री ने जीता था, जिसके बाद इस साल ABVP ने फिर से अपना वर्चस्व बहाल किया है।

DUSU चुनाव 2025 के नतीजे छात्र राजनीति में ABVP की मजबूत वापसी का संकेत देते हैं।

हालाँकि, चुनाव के दौरान हुई झड़पों और धांधली के आरोपों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर एक सवालिया निशान जरूर खड़ा किया है।

अब नई टीम से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह इन विवादों से ऊपर उठकर दिल्ली विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के हितों और समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी।

DUSU Election, DUSU Election Result, DUSU Election Result, ABVP, NSUI, Delhi University, Aryan Mann, Rahul Jhansla, दिल्ली विश्वविद्यालय, छात्र संघ चुनाव, DUSU, Kunal Chaudhary, Deepika Jha, Joslin Nandita, छात्र शक्ति

- Advertisement -spot_img