Dwarkapuri Murder Case: इंदौर पुलिस ने द्वारकापुरी हत्याकांड की गुत्थी को 12 घंटे के अंदर सुलझाया।
हत्या (Dwarkapuri Murder Case) का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
शादीशुदा महिला ने अफेयर के चलते दूसरे प्रेमी की मदद से युवक को मौत के घाट उतरवा दिया था।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या
पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है।
जहां बुधवार 5 फरवरी की रात को बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी थी।
मृतक की पहचान एरोड्रम इलाके के अंबिकापुरी निवासी 31 वर्षीय नीलेश अटुदे आतोड़े के रुप में हुई है।
पहले आरोपियों ने नीलेश के साथ मारपीट की और जब वह ज्यादा घायल हो गया तो उसकी बहन को कॉल कर दिया।
आरोपी युवक को गंभीर हालत में देर रात अक्षत गार्डन के पास छोड़ कर चले गए थे।
घटना के बाद परिजनों गंभीर रूप से घायल नीलेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के जीजा दिनेश नागवंशी ने बताया कि रात में उनकी पत्नी पदमा के पास अज्ञात नंबर से आए कॉल में नीलेश के घायल होने की सूचना मिली।
दोस्त दिलीप और बहन पदमा जब तक नीलेश को लेकर अस्पताल पहुंचे थे।
वहीं अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने 12 घंटे में किया हत्या का खुलासा
पुलिस ने द्वारकापुरी हत्याकांड (Dwarkapuri Murder Case) का खुलासा 12 घंटे के भीतर कर दिया।
इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नीलेश जब महिला से मिलने कुंदन नगर पहुंचा था, तभी वहां पवन भी आया था।
पवन ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर नीलेश से मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद सभी आरोपियों ने उसे एक खाली प्लॉट में ले जाकर बुरी तरह पीटा और वहां यश और हिमांशु को भी बुला लिया।
पांचों आरोपियों ने मिलकर नीलेश की इतनी पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच के दौरान पुलिस ने पवन, यश और हिमांशु को गिरफ्तार किया, साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया गया है।

यश और हिमांशु निगम के कचरा वाहन चलाते हैं, जबकि पकड़े गए एक नाबालिग का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।
शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्वा-सबूरी कॉलोनी में नीलेश एक शादीशुदा महिला से मिलने आता था।
दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन महिला कुंदन नगर निवासी पवन के भी संपर्क में थी।
महिला ने नीलेश से बात करना बंद कर दिया, जिससे नाराज होकर उसने महिला पर मिलने और बात करने का दबाव बनाया।
इस बात की जानकारी जब पवन को लगी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नीलेश की हत्या कर दी।
बता दें जिस महिला के चलते हत्या हुई है, वो नीलेश के गांव गोगावां खरगोन की रहने वाली है और अपने पति को छोड़ चुकी है।
दीपावली के बाद नीलेश उसके सम्पर्क में आया, इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी।
इस बीच पवन ने नीलेश को महिला से ना मिलने को लेकर धमकी भी दी थी।
इधर पुलिस ने बताया कि नीलेश की पत्नी सोनू की कोरोना काल में मौत हो चुकी है और उसका एक 5 साल का बेटा है।
नीलेश अपनी मां का इकलौता बेटा था और वह मकान निर्माण का काम करता था।