How to Check Voter List: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग (EC) ने 18 अगस्त, सोमवार को बिहार की मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों की लिस्ट जारी कर दी है।
अब इन नामों की पूरी सूची जिला मजिस्ट्रेटों की वेबसाइट्स पर जारी कर दी गई है, जिसमें बूथ, वार्ड, एपिक नंबर और नाम हटाने का कारण भी दिया गया है।
यहां आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
इसके साथ ही अगर किसी का नाम इस लिस्ट से हट गया है तो अपील के जरिए उसे सही भी किया जा सकता है।
कैसे चेक करें कि आपका नाम हटा है या नहीं?
अगर आप बिहार के मतदाता हैं और जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: ECI की वेबसाइट पर जाएं
- जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जाएं (उदाहरण: patna.nic.in) या वोटर सर्विस पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
- “मतदाता सूची अपडेट” या “SIR ड्राफ्ट लिस्ट” सेक्शन ढूंढें
- अपना बूथ नंबर, वार्ड या EPIC नंबर (वोटर आईडी कार्ड पर मौजूद) डालकर सर्च करें
- अगर EPIC नंबर नहीं है, तो नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, उम्र और निर्वाचन क्षेत्र डालकर सर्च करें।
स्टेप 2: कैप्चा कोड भरें और सर्च करें
- कैप्चा कोड डालकर “Search” बटन दबाएं।
- अगर आपका नाम हटा है, तो “Deleted” लिखा दिखेगा और हटाने का कारण भी बताया जाएगा।
अगर नाम गलती से हट गया है तो क्या करें?
अगर आपको लगता है कि आपका नाम गलत तरीके से हटाया गया है, तो आप 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक अपील कर सकते हैं।
ऑनलाइन अपील कैसे करें?
- नया रजिस्ट्रेशन कराने के लिए NVSP पोर्टल पर आवेदन करें
- फॉर्म 7 भरकर अपील दर्ज करें।
- जरूरी दस्तावेज (जैसे आधार, पता प्रमाण) अपलोड करें।
ऑफलाइन अपील कैसे करें?
- अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करें।
- फॉर्म 7 भरकर जमा करें।
- शिकायत दर्ज होने के बाद ट्रैकिंग आईडी लें।

चुनाव आयोग का दावा: “पूरी प्रक्रिया पारदर्शी”
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी और निष्पक्ष है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट लिस्ट पहले ही दी गई थी, लेकिन कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं।
Please Read #Bihar SIR DAILY BULLETIN: 1st Aug(3 PM) till 18th Aug (1 PM)at https://t.co/pj8N5tawnD
Other Ref. Links:
Link 1: https://t.co/4OCIHTLT9b
Link 2: https://t.co/6GlXD5AP4r
Link 3: https://t.co/DHPHMx3taQ
Link 4: https://t.co/TlCucBqrcd
Link 5: https://t.co/vuCaki77tW pic.twitter.com/81VXUJKWfB— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 18, 2025
क्या है SIR और क्यों हटाए गए इतने नाम?
SIR (Special Intensive Revision) का मतलब है विशेष गहन पुनरीक्षण, जिसमें चुनाव आयोग ने डुप्लीकेट, फर्जी और अयोग्य मतदाताओं को हटाया है।
इसकी वजह से बिहार में 65 लाख नाम काटे गए, जिस पर कई याचिकाएं दायर हुईं।
इसमें निम्न कारणों से नाम हटाए गए:
- डुप्लीकेट एंट्री (एक ही व्यक्ति के एक से ज्यादा नाम)
- मृत मतदाताओं के नाम
- दूसरे राज्य/जिले में शिफ्ट हुए लोग
- फर्जी नाम
⚡️Next SIR process likely in Bengal after Bihar polls if SC doesn’t raise any questions on Bihar SIR.
Based on Bihar’s updated voter list, over 1 crore illegal, dead, or migrated voters may be deleted from Bengal rolls — possibly even more🔥 pic.twitter.com/Z7g9QD7Sbv
— Political Views (@PoliticalViewsO) August 18, 2025
क्या था सुप्रीम कोर्ट का आदेश
बिहार वोटर लिस्ट पर विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने EC को निर्देश दिया था कि वह हटाए गए नामों की पूरी डिटेल (बूथ नंबर, वार्ड, कारण) सार्वजनिक करे।
आयोग ने 56 घंटे के अंदर यह सूची जारी कर दी।
अब क्या होगा?
- 1 सितंबर तक दावे-आपत्तियाँ आमंत्रित
- फाइनल लिस्ट जल्द ही जारी होगी
- 2024 लोकसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट पूरा होगा
बिना कोई जांच किए वोटरलिस्ट के बारे में जनता के बीच में भ्रम उत्पन्न करना और भारत निर्वाचन आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास करना सही नहीं है। मतदाता सेवा पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर किसी मतदाता का नाम और संबंधी का नाम डालने पर किसी भी विधानसभा में उस नाम के सभी मतदाताओं का… https://t.co/nf5MluJ79f
— CEO UP (@ceoup) August 16, 2025
अगर आप बिहार के मतदाता हैं, तो तुरंत अपना नाम चेक करें।
अगर नाम नहीं मिलता, तो समय रहते आपत्ति दर्ज कराएं, नहीं तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे!
ECI वोटर पोर्टल: https://voters.eci.gov.in
#BiharVoterList #ECUpdate #SIRDraft #CheckYourName #Election2025