Homeन्यूजECI ने जारी की हटाए गए 65 लाख नामों की लिस्ट: अगर...

ECI ने जारी की हटाए गए 65 लाख नामों की लिस्ट: अगर हट गया है नाम, तो 1 सितंबर तक ऐसे करें अपील

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

How to Check Voter List: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग (EC) ने 18 अगस्त, सोमवार को बिहार की मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों की लिस्ट जारी कर दी है।

अब इन नामों की पूरी सूची जिला मजिस्ट्रेटों की वेबसाइट्स पर जारी कर दी गई है, जिसमें बूथ, वार्ड, एपिक नंबर और नाम हटाने का कारण भी दिया गया है।

यहां आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

इसके साथ ही अगर किसी का नाम इस लिस्ट से हट गया है तो अपील के जरिए उसे सही भी किया जा सकता है।

कैसे चेक करें कि आपका नाम हटा है या नहीं?

अगर आप बिहार के मतदाता हैं और जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप 1: ECI की वेबसाइट पर जाएं

  1. जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जाएं (उदाहरण: patna.nic.in) या वोटर सर्विस पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  2. “मतदाता सूची अपडेट” या “SIR ड्राफ्ट लिस्ट” सेक्शन ढूंढें
  3. अपना बूथ नंबर, वार्ड या EPIC नंबर (वोटर आईडी कार्ड पर मौजूद) डालकर सर्च करें
  4. अगर EPIC नंबर नहीं है, तो नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, उम्र और निर्वाचन क्षेत्र डालकर सर्च करें।

स्टेप 2: कैप्चा कोड भरें और सर्च करें

  • कैप्चा कोड डालकर “Search” बटन दबाएं।
  • अगर आपका नाम हटा है, तो “Deleted” लिखा दिखेगा और हटाने का कारण भी बताया जाएगा।

ECI, SIR, voter list, special deep revision, Bihar elections 2025, bogus voting

अगर नाम गलती से हट गया है तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपका नाम गलत तरीके से हटाया गया है, तो आप 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक अपील कर सकते हैं।

ऑनलाइन अपील कैसे करें?

  1. नया रजिस्ट्रेशन कराने के लिए NVSP पोर्टल पर आवेदन करें
  2. फॉर्म 7 भरकर अपील दर्ज करें।
  3. जरूरी दस्तावेज (जैसे आधार, पता प्रमाण) अपलोड करें।

ऑफलाइन अपील कैसे करें?

  1. अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करें।
  2. फॉर्म 7 भरकर जमा करें।
  3. शिकायत दर्ज होने के बाद ट्रैकिंग आईडी लें।
Rahul Gandhi, Rahul Gandhi's allegation, Rahul Gandhi statement, Election Commission vote theft, disclosure on August 5, Lok Sabha, ruckus in Parliament, opposition ruckus, Congress, BJP, Rahul Gandhi Election Commission, evidence of vote theft, allegations on Election Commission, Rahul Gandhi statement, Congress leader's big claim, Bihar Election, Bihar Voter List, Bihar SIR, what is SIR, voter list dispute, National News, Karnataka Election, Election Commission, EC
Rahul Gandhi on Election Commission

चुनाव आयोग का दावा: “पूरी प्रक्रिया पारदर्शी”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी और निष्पक्ष है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट लिस्ट पहले ही दी गई थी, लेकिन कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं

क्या है SIR और क्यों हटाए गए इतने नाम?

SIR (Special Intensive Revision) का मतलब है विशेष गहन पुनरीक्षण, जिसमें चुनाव आयोग ने डुप्लीकेट, फर्जी और अयोग्य मतदाताओं को हटाया है।

इसकी वजह से बिहार में 65 लाख नाम काटे गए, जिस पर कई याचिकाएं दायर हुईं।

इसमें निम्न कारणों से नाम हटाए गए:

  • डुप्लीकेट एंट्री (एक ही व्यक्ति के एक से ज्यादा नाम)
  • मृत मतदाताओं के नाम
  • दूसरे राज्य/जिले में शिफ्ट हुए लोग
  • फर्जी नाम

क्या था सुप्रीम कोर्ट का आदेश

बिहार वोटर लिस्ट पर विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने EC को निर्देश दिया था कि वह हटाए गए नामों की पूरी डिटेल (बूथ नंबर, वार्ड, कारण) सार्वजनिक करे।

आयोग ने 56 घंटे के अंदर यह सूची जारी कर दी।

अब क्या होगा?

  • 1 सितंबर तक दावे-आपत्तियाँ आमंत्रित
  • फाइनल लिस्ट जल्द ही जारी होगी
  • 2024 लोकसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट पूरा होगा

अगर आप बिहार के मतदाता हैं, तो तुरंत अपना नाम चेक करें

अगर नाम नहीं मिलता, तो समय रहते आपत्ति दर्ज कराएं, नहीं तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे!

 ECI वोटर पोर्टल: https://voters.eci.gov.in

#BiharVoterList #ECUpdate #SIRDraft #CheckYourName #Election2025

ये खबर भी पढ़ें-

‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएगा विपक्ष!

- Advertisement -spot_img