ED notice Google-Meta: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को टेक कंपनियों Google और Meta (Facebook) को नोटिस जारी किया है।
यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की जांच के तहत की गई है।
ED का आरोप है कि इन कंपनियों ने ऐसे ऐप्स को प्रमोट किया, जो मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन में शामिल थे।
दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ED के अनुसार, ये ऐप्स खुद को “स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म” बताते थे, लेकिन असल में ये अवैध जुए का केंद्र थे।
इनके जरिए करोड़ों रुपये की कमाई की गई और यह पैसा हवाला चैनलों से विदेश भेजा गया।

सेलिब्रिटीज भी जांच के दायरे में
ईडी ने कुछ दिन पहले ही 29 मशहूर एक्टर्स और सोशल मीडिया सेलेब्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जांच में कई बड़े नाम सामने आए हैं, जिनमें प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे नाम शामिल हैं।
ED का मानना है कि इन हस्तियों ने इन ऐप्स का प्रचार करके बड़ी रकम कमाई।
आने वाले दिनों में इनसे भी पूछताछ की जा सकती है।
ED summons Google, Meta on July 21 in Betting App case
Read @ANI Story l https://t.co/YsPy8YoF6M#ED #Google #Meta #BettingApps pic.twitter.com/n6dXcOKT3O
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2025
भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी के कानून
भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर कोई स्पष्ट कानून नहीं है, लेकिन जुए से संबंधित कुछ पुराने कानून मौजूद हैं:
1. पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 1867
-
यह ब्रिटिश काल का कानून है, जो सार्वजनिक जुए पर रोक लगाता है।
-
इसके तहत अधिकतम 500 रुपये जुर्माना और 3 महीने की जेल का प्रावधान है।
2. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000
-
इसके तहत अवैध ऑनलाइन गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकती है।
3. राज्यों के अपने नियम
-
गोवा, सिक्किम और दमन-दीव में कैसीनो वैध हैं।
-
कुछ राज्यों में लॉटरी और घुड़दौड़ पर सट्टा कानूनी है।

दोषी पाए जाने पर क्या सजा?
-
आईपीसी की धारा 294A के तहत जुए के आयोजन पर 2000 रुपये जुर्माना या 1 साल की जेल हो सकती है।
-
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में PMLA कानून लागू होता है, जिसमें 7 साल तक की सजा हो सकती है।
विदेशों में सट्टेबाजी के नियम
1. अमेरिका
-
न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया में ऑनलाइन कैसीनो वैध हैं।
-
फेडरल लॉ के तहत कुछ राज्यों में प्रतिबंधित है।
2. यूनाइटेड किंगडम (UK)
-
गेम्बलिंग एक्ट 2005 के तहत सट्टेबाजी वैध है, लेकिन सख्त नियम हैं।
3. सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया
-
सिंगापुर में कुछ शर्तों के साथ जुआ वैध है।
-
ऑस्ट्रेलिया में 2001 का कानून ऑनलाइन बेटिंग को रेगुलेट करता है।
ED की कार्रवाई से साफ है कि भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी पर सख्त नजर रखी जा रही है।
हालांकि, इससे जुड़े कानून अभी भी पुराने हैं और नए नियमों की जरूरत है।
विदेशों में भी सट्टेबाजी को लेकर अलग-अलग नियम हैं, जिनसे भारत सीख सकता है।
महादेव ऐप के घोटाले का अनुमान 6,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस ऐप के प्रमोटरों से 500 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी।
एक अन्य महत्वपूर्ण मामला Fairplay IPL Betting App से संबंधित है, जिसने IPL मैचों की अवैध स्ट्रीमिंग की और ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया।
इस गतिविधि के कारण आधिकारिक ब्रॉडकास्टर Viacom18 को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ।
इस मामले में कई भारतीय सेलिब्रिटीज को भी अभियुक्त बनाया गया है।
बहरहाल, इस मामले में Google और Meta की पूछताछ के बाद और स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।
अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो इन कंपनियों पर भारी जुर्माना लग सकता है।