Homeन्यूजरुचि सोया के पूर्व मालिक शाहरा बंधुओं के घर ED की रेड,...

रुचि सोया के पूर्व मालिक शाहरा बंधुओं के घर ED की रेड, लोन घोटाले में हो चुकी है FIR

और पढ़ें

ED Raids On Shahra Brothers: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार 19 दिसंबर की सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने उद्योगपति और रुचि सोया के पूर्व मालिक उमेश शाहरा के निवास पर छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल से आई 5 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने गुरुवार की सुबह इंदौर के इंडस्ट्री हाउस के सामने शाहरा परिवार के बंगले पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

इस कार्रवाई के संबंध में ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ED Raids On Shahra Brothers: कई बैंकों से कर्ज लेकर हो चुके हैं डिफॉल्टर –

गौरतलब है कि रुचि सोया ग्रुप की नींव रखने वाले शाहरा कई बैंकों से कर्ज लेकर डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं।

2021 में उद्योगपति राजेश शाहरा पर 58 करोड़ रुपये के लोन घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी।

इसी मामले के आधार पर अब शाहरा के बंगले पर ईडी के अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

कई बैंकों से डिफॉल्टर घोषित हो चुका शाहरा परिवार फिलहाल कंस्ट्रक्शन और प्रॉपर्टी का काम कर रहा है।

ED Raids On Shahra Brothers

ED Raids On Shahra Brothers: कैलाश शाहरा ने रखी थी रुचि सोया की नींव –

बता दें कि उद्योगपति उमेश शाहरा के पिता कैलाश शाहरा ने रुचि सोया की नींव रखी थी।

आरबीआई की बैंक डिफॉल्टर्स की लिस्ट में कैलाश शहारा का नाम विजय माल्या से भी ऊपर था।

उन पर बैंक से 3225 करोड़ रुपये का लोन लेकर उस कर्ज को नहीं चुकाने का आरोप था।

ED Raids On Shahra Brothers: शादी की तैयारियों के बीच ED ने शुरू की जांच –

बताया जा रहा है कि शाहरा के परिवार में शादी है जिसके कार्यक्रम 21 दिसंबर से होने वाले हैं।

शाहरा परिवार फिलहाल शादी की तैयारियों में लगा हुआ था और इसी बीच ईडी ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – IB टीम की बड़ी कार्रवाई, ISI और सीरिया से जुड़े वीडियो शेयर करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट

- Advertisement -spot_img