Homeन्यूजED ने सट्टेबाजी के आरोपी के बैंक लॉकर से जब्त किया 3.5...

ED ने सट्टेबाजी के आरोपी के बैंक लॉकर से जब्त किया 3.5 किलो से ज्यादा सोना

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

ED Seizes Betting Trader Gold: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक सट्टा कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की।

ईडी ने इंदौर में क्रिकेट की ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल आरोपी के बैंक लाकर से विदेशी सोना जब्त किया है।

3.5 किलो विदेशी सोना बरामद –

ईडी ने मंगलवार को आरोपी सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर की तलाशी ली तो उसमें साढ़े 3 किलो से ज्यादा विदेशी सोने का बिस्किट बरामद हुआ।

इसके साथ ही 750 ग्राम से ज्यादा वजन के गहने भी मिले हैं।

ईडी ने इन सभी की कीमत 3.36 करोड़ रुपये आंकी है, जिसे उसने जब्त कर लिया है।

ED Seizes Betting Trader Gold

 

ED Seizes Betting Trader Gold: उज्जैन छापों से जुड़ा है मामला –

जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर को ईडी की टीम ने उज्जैन के सट्टेबाज पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इसके बाद सट्टेबाजी में उसके सहयोगियों के ठिकानों पर इंदौर और लुधियाना में भी टीमें पहुंची थीं।

इस दौरान ही ईडी की टीम संजय अग्रवाल के ठिकानों पर पहुंची थी।

प्रारंभिक जांच में बैंक खाते और लॉकर को ईडी द्वारा फ्रीज कर दिया गया था।

ED Seizes Betting Trader Gold

ED Seizes Betting Trader Gold: अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा था आरोपी –

मंगलवार को आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर को खुलवा कर जांच आगे बढ़ाई गई।

बताया जा रहा है कि इंदौर-उज्जैन के ये सट्टेबाज इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़े हुए थे।

ED Seizes Betting Trader Gold: फर्जी दस्तावेज से हासिल करते थे सिम –

क्रिकेट के साथ ही ये टेनिस व अन्य खेलों के मैचों पर भी ऑनलाइन सट्टेबाजी का अवैध धंधा करते थे।

फर्जी दस्तावेजों की मदद से ये लोग मोबाइल सिम हासिल कर लेते थे और सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे।

यह भी पढ़ें – रिलेशनशिप मैनेजरों ने सॉफ्टवेयर खामी का उठाया फायदा, ग्राहकों के खातों से उड़ाए लाखों रुपये

- Advertisement -spot_img