ED Seizes Betting Trader Gold: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक सट्टा कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की।
ईडी ने इंदौर में क्रिकेट की ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल आरोपी के बैंक लाकर से विदेशी सोना जब्त किया है।
3.5 किलो विदेशी सोना बरामद –
ईडी ने मंगलवार को आरोपी सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर की तलाशी ली तो उसमें साढ़े 3 किलो से ज्यादा विदेशी सोने का बिस्किट बरामद हुआ।
इसके साथ ही 750 ग्राम से ज्यादा वजन के गहने भी मिले हैं।
ईडी ने इन सभी की कीमत 3.36 करोड़ रुपये आंकी है, जिसे उसने जब्त कर लिया है।
ED Seizes Betting Trader Gold: उज्जैन छापों से जुड़ा है मामला –
जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर को ईडी की टीम ने उज्जैन के सट्टेबाज पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इसके बाद सट्टेबाजी में उसके सहयोगियों के ठिकानों पर इंदौर और लुधियाना में भी टीमें पहुंची थीं।
इस दौरान ही ईडी की टीम संजय अग्रवाल के ठिकानों पर पहुंची थी।
प्रारंभिक जांच में बैंक खाते और लॉकर को ईडी द्वारा फ्रीज कर दिया गया था।
ED Seizes Betting Trader Gold: अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा था आरोपी –
मंगलवार को आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर को खुलवा कर जांच आगे बढ़ाई गई।
बताया जा रहा है कि इंदौर-उज्जैन के ये सट्टेबाज इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़े हुए थे।
ED Seizes Betting Trader Gold: फर्जी दस्तावेज से हासिल करते थे सिम –
क्रिकेट के साथ ही ये टेनिस व अन्य खेलों के मैचों पर भी ऑनलाइन सट्टेबाजी का अवैध धंधा करते थे।
फर्जी दस्तावेजों की मदद से ये लोग मोबाइल सिम हासिल कर लेते थे और सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे।
यह भी पढ़ें – रिलेशनशिप मैनेजरों ने सॉफ्टवेयर खामी का उठाया फायदा, ग्राहकों के खातों से उड़ाए लाखों रुपये