EId-e-Milad Holiday Rescheduled: देश भर में 16 सितंबर को ईद-ए-मिलादुन्नबी की छुट्टी है लेकिन मुंबई में ये छुट्टी 16 की बजाय 17 सितंबर को मिलेगी।
ये फैसला महाराष्ट्र सरकार ने लिया है। क्योंकि गणेश उत्सव की वजह से सड़कों पर काफी भीड़भाड़ होगी।
ऐसे में मुस्लिम समुदाय को जुलूस निकालने में परेशान का सामना करना पड़ सकता है।
कांग्रेस नेता नसीम खान ने की थी डिमांड
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि ईद-ए-मिलादुन्नबी की छुट्टी 1 दिन आगे बढ़ा दी जाए।
कांग्रेस नेता ने इसके पीछे तर्क दिया था कि 17 सितंबर को गणेश विसर्जन है, जिस वजह से काफी भीड़ होगी।
ऐसे दोनों समुदाय का त्यौहार अच्छे से मने और आपसी सौहार्द बना रहे।
ऐसे में ईद-ए-मिलादुन्नबी की छुट्टी 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर के दिन की जाए।
18 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस
नसीम खान ने पत्र में लिखा था कि हमने ‘ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी’ की बैठक आयोजित की थी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जो जुलूस निकाला जाता है वो 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर को निकाला जाएगा।
1 दिन की शराबबंदी घोषित करने की मांग
इससे पहले AIMIM नेता वारिस पठान ने भी एक्स पर वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि ख़िलाफत कमेटी द्वारा आयोजित ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर मीटिंग रखी गई थी।
उसमें उल्लेमा ए इक्रम और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी में ये फैसला लिया गया कि गणपति विसर्जन भी 17 सितंबर को है और ईद-ए-मिलादुन्नबी भी 17 सितंबर को है तो अब ईद-ए-मिलाद का जुलूस 18 सितंबर को निकाला जाएगा।
हमारी सरकार से मांग है कि 18 तारीक को छुट्टी घोषित करे और मुस्लमानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक दिन की शराबबंदी घोषित करें।
ये भी पढ़ें- नर्मदा नदी के पास बसे धार्मिक नगरों के आस-पास शराब और नॉनवेज पर बैन
Ghaziabad: जूस में Urine मिलाकर बेच रहा था शख्स, गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा