Homeन्यूजतबीयत ठीक होते ही भक्तों के बीच लौटे प्रेमानंद जी महाराज, एल्विश...

तबीयत ठीक होते ही भक्तों के बीच लौटे प्रेमानंद जी महाराज, एल्विश यादव को दी ये सलाह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Elvish Yadav Met Premanand Maharaj: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में वृंदावन स्थित प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से उनके आश्रम में मुलाकात की।

यह मुलाकात तब हुई जब महाराज जी के स्वास्थ्य में गिरावट की खबरें सामने आईं और उन्होंने अपनी पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।

इस भेंट के दौरान महाराज जी और एल्विश यादव के बीच काफी आध्यात्मिक बातचीत हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां महाराज जी ने भक्तों को अपनी सेहत के बारे में भी बताया, जिसे सुनकर कई भक्त भावुक हो गए।

“दोनों किडनी फेल, लेकिन भगवान की कृपा से आपसे मिल पा रहा हूं”: प्रेमानंद 

मुलाकात के दौरान जब एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के बारे में पूछा, तो महाराज जी ने स्पष्ट और मर्मस्पर्शी शब्दों में अपनी हालत साझा की।

उन्होंने कहा, “अब मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या कह सकता हूं? मेरे दोनों गुर्दे (किडनी) खराब हो चुके हैं। मगर हां, भगवान की इतनी कृपा है कि अभी भी आप सभी से मिल-बात कर पा रहा हूं।”

उन्होंने जीवन की नश्वरता पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा, “अब ठीक क्या होना है? आज नहीं तो कल, सबको जाना है। भगवान चाहें तो मरे को भी जिंदा कर सकते हैं। मेरी (ठीक होने की) आशा तो नहीं रह गई है, क्योंकि दोनों किडनी फेल हैं। प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन ‘राधा’ नाम रहेगा।”

महाराज जी ने ‘राधा’ नाम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह नाम सबका मंगल करेगा, जीवन दान देगा और सभी की कामनाएं पूरी करेगा।

उनका कहना था कि प्रेमानंद शरीर रूप में चले जाएंगे, लेकिन उनके द्वारा गाया गया राधा नाम लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।

Premanand Ji Maharaj, Vrindavan, Elvish Yadav Premanand Maharaj, Elvish Yadav, Premanand Maharaj, Premanand Maharaj Health, Premanand Health, Elvish Yadav Vrindavan, Radha Naam Jap, Elvish Yadav Spiritual, Bigg Boss OTT 2 Winner, Sant Premanand Ji Maharaj,

“रोज़ 10,000 बार ‘राधा’ नाम जप करूंगा”: एल्विश यादव ने लिया संकल्प

इस मुलाकात का सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित पल तब आया जब प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से पूछा कि क्या वह नियमित रूप से नाम जप (भगवान के नाम का स्मरण) करते हैं।

एल्विश के इस बात का जवाब ‘नहीं’ में देने पर, महाराज जी ने उन्हें बड़े ही प्रेमपूर्वक समझाया।

उन्होंने कहा, “तुम्हें थोड़ा-बहुत ही सही, नाम जप तो करना ही चाहिए। आज तुम अपने पिछले अच्छे कर्मों के कारण इतनी सफलता प्राप्त कर रहे हो। लेकिन आज का क्या? भगवान का नाम जप लो, इससे तुम्हारा क्या नुकसान होगा?”

Premanand Ji Maharaj, Vrindavan, Elvish Yadav Premanand Maharaj, Elvish Yadav, Premanand Maharaj, Premanand Maharaj Health, Premanand Health, Elvish Yadav Vrindavan, Radha Naam Jap, Elvish Yadav Spiritual, Bigg Boss OTT 2 Winner, Sant Premanand Ji Maharaj,

महाराज जी ने एल्विश को एक सलाह देते हुए कहा, “एक अंगूठी पहनो और रोज़ाना दस हज़ार बार ‘राधा’ नाम का जप करो। क्या तुम ऐसा करोगे?”

एल्विश ने तुरंत और विनम्रतापूर्वक इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए रोज़ाना 10,000 बार ‘राधा’ नाम जप करने का वादा किया।

सोशल मीडिया रिएक्शन

इस मुलाकात के वीडियो के वायरल होने के बाद से, फैंस और नेटिजन्स एल्विश की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।

कई लोगों ने इसे एक सार्थक और प्रेरणादायक कदम बताया है।

Premanand Ji Maharaj, Vrindavan, Elvish Yadav Premanand Maharaj, Elvish Yadav, Premanand Maharaj, Premanand Maharaj Health, Premanand Health, Elvish Yadav Vrindavan, Radha Naam Jap, Elvish Yadav Spiritual, Bigg Boss OTT 2 Winner, Sant Premanand Ji Maharaj,

महाराज जी के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद भी उनका आध्यात्मिक ज्ञान और लोगों को मार्गदर्शन देने का जज्बा, सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

एल्विश द्वारा लिया गया यह संकल्प न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकता है, बल्कि उनके युवा फैन बेस के बीच आध्यात्मिकता के महत्व को रेखांकित भी करता है।

- Advertisement -spot_img