Homeन्यूजजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़: दूसरा आतंकी...

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़: दूसरा आतंकी भी ढेर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kulgam Encounter-Operation Guddar जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी मारा गया है, जबकि एक अधिकारी समेत तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

माना जा रहा है कि 3-4 आतंकी अभी भी जंगलों में छिपे हुए हैं और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

कैसे शुरू हुई घटना?

यह घटना कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके के घने जंगलों में घटी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना की 9RR यूनिट और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

इस सूची के आधार पर सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में छापामार कार्रवाई शुरू की।

जब सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थानों की तलाशी ले रही थी, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।

आतंकियों की इस फायरिंग का सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी से जवाब दिया और इस तरह मुठभेड़ की शुरुआत हुई।

सेना ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन गुड्डर’ का नाम दिया है।

मुठभेड़ की स्थिति क्या है?

मुठभेड़ अभी भी जारी है और इसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है।

सूचनाओं के अनुसार, आतंकियों का समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से ताल्लुक रखता है और जंगल की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है।

अब तक दो आतंकी मारे गए हैं, लेकिन कई और अभी भी फंसे हुए हैं।

इस गोलीबारी में सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हो गए, जिनमें एक JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) भी शामिल है।

सभी घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आरएस पुरा में घुसपैठिया गिरफ्तार

इस बीच, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में भी सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है।

उसकी पहचान सिराज खान के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला है।

उसे रविवार रात करीब 9:20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर देखा गया था।

BSF जवानों द्वारा चेतावनी देने के बाद भी जब वह नहीं माना तो कुछ राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद उसे बॉर्डर फेंसिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके पास से कुछ पाकिस्तानी पैसे भी बरामद हुए है।

उससे पूछताछ की जा रही है कि वह भारत में घुसपैठ क्यों करना चाहता था।

Jammu Kashmir encounter, Kulgam Encounter, Operation Guddar, terrorist killed, security forces injured, Lashkar-e-Taiba, Jammu News, Kashmir update, RS Pura intruder, BSF, Indian Army
Kulgam Encounter- Operation Guddar

पिछले महीने भी चले थे बड़े ऑपरेशन

यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई है।

पिछले महीने अगस्त में भी सुरक्षा बलों ने दो बड़े ऑपरेशन किए थे।

26 अगस्त को गुरेज सेक्टर में एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।

इनमें से एक बागू खान नाम का एक बहुत ही खतरनाक आतंकी था, जिसे ‘ह्यूमन GPS’ का उपनाम दिया गया था।

सुरक्षा बलों को उसकी तलाश दशकों से थी क्योंकि वह साल 1995 से 100 से ज्यादा बार घुसपैठ की कोशिशों में शामिल था। वह सीमा पार के सभी रास्तों के बारे में जानता था और बिना पकड़े आता-जाता था।

इसके अलावा, 1 से 12 अगस्त तक कुलगाम के अखल इलाके में एक लंबा ऑपरेशन चला था, जिसे ‘ऑपरेशन अखल’ नाम दिया गया था।

उस ऑपरेशन में भी लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी हारिस डार मारा गया था।

- Advertisement -spot_img