Homeन्यूजसुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर,...

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Encounter In Sukma: सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया।

शनिवार को सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के नक्‍सल प्रभावित तुमालपाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली का शव बरामद हो गया है।

Encounter In Sukma: ACM रैंक का है मारा गया नक्सली –

सूत्रों के मुताबिक, मारा गया नक्सली ACM रैंक का है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अधिकारियों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन जारी है। जवानों के ऑपरेशन से वापस आने के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

Encounter In Sukma

Encounter In Sukma: हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद –

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड), जिला बल और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम के साथ हुई।

सुरक्षाबलों को मुठभेड़ की जगह से हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद किए हैं।

Encounter In Sukma: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर किया था हमला –

बता दें कि शुक्रवार देर शाम सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया था।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि चिंतागुफा क्षेत्र में तुमालपाड़ की पहाड़ी पर नक्सली मौजूद हैं।

इस खबर के मिलने के बाद जिला बल, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था।

जवान जब नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया और उसके शव को बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – Ghaziabad: जूस में Urine मिलाकर बेच रहा था शख्स, गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा

- Advertisement -spot_img