Homeन्यूजसुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया किस्टाराम एरिया कमेटी का नक्सली...

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया किस्टाराम एरिया कमेटी का नक्सली लोकेश

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalite Killed In Sukma Encounter: सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार को एक और मुठभेड़ की खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ भेज्जी थाना क्षेत्र के ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ियों में हुई, जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।

सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया है जिसकी शिनाख्त किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्य के तौर पर की गई है।

सुरक्षाबलों ने जानकारी दी है कि मारा गया नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी का सदस्य नक्सली लोकेश है, जो कई वारदातों में शामिल रहा है।

Naxalite Killed In Sukma Encounter: नक्सलियों की मौजूदगी की मिली था जानकारी –

बताया जा रहा है कि सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्यों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

इस जानकारी के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर, 206 कोबरा, 208 कोबरा, 131 सीआरपीएफ और 212 सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम डब्बाकोंटा, एंटापाड़ बुर्कलंका, पामलूर, सिंघनमड़गू व आस-पास क्षेत्र की ओर ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी।

Naxalite Killed In Sukma Encounter: नक्सलियों ने शुरू कर दी गोलीबारी –

सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान ही सोमवार की शाम ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

नक्सलियों द्वारा किए गए गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

इस मुठभेड़ में एक नक्सली लोकेश मारा गया, जिसका शव सुरक्षाबलों ने हथियार समेत बरामद किया है।

बीते दिनों मार गिराए गए थे 31 नक्सली –

बता दें कि बीते दिनों ही सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा-नारायणपुर के बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया था।

इसे देश का सबसे बड़ा एंटी नक्सली ऑपरेशन बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 31 नक्‍सली ढेर, AK-47 समेत ऑटोमेटिक हथियार बरामद

- Advertisement -spot_img