Homeन्यूजकुख्यात नक्सली हिडमा की बटालियन से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 3 नक्सलियों के...

कुख्यात नक्सली हिडमा की बटालियन से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 3 नक्सलियों के ढेर होने की खबर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

CG Naxal Encounter: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के बॉर्डर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार की सुबह से मुठभेड़ जारी है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया है।

DRG, STF और कोबरा की टीम ने नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 इलाके को घेर रखा है।

दोनों तरफ से रुक-रुककर लगातार गोलीबारी हो रही है जिसमें कुख्यात नक्सली हिडमा की बटालियन के 3 सदस्यों को ढेर कर दिया गया है।

सुकमा एसपी किरण चौहान ने नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों के मुठभेड़ की पुष्टि की है।

CG Naxal EncounterCG Naxal Encounter: सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान –

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि इन दोनों इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है।

इसी खबर के आधार पर 8 जनवरी को सुकमा से DRG, कोबरा और CRPF के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था।

जैसे ही सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे तो गुरुवार 9 जनवरी की सुबह नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

हालांकि, मुठभेड़ खत्म होने और सर्चिंग के बाद ही मारे गए नक्सलियों की सही जानकारी मिल पाएगी।

CG Naxal Encounter: IED ब्लास्ट में 8 जवान हुए थे शहीद –

CG Naxal Encounter
इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को DRG दंतेवाड़ा के जवानों को लेकर जा रहे वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।

इस IED ब्लास्ट में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।

ये सभी जवान बीजापुर में जॉइंट ऑपरेशन खत्म कर वापस लौट रहे थे।

CG Naxal Encounter: सीएम साय ने कहा- जड़ से खत्म करेंगे नक्सलवाद

CG Naxal Encounter
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना को लेकर कहा कि शहीद सुदर्शन की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा।

उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

हमारी सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें – काटे जाएंगे 1 लाख 63 हजार महिलाओं के नाम, इस वजह से नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

- Advertisement -spot_img