CG Naxal Encounter: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के बॉर्डर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार की सुबह से मुठभेड़ जारी है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया है।
DRG, STF और कोबरा की टीम ने नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 इलाके को घेर रखा है।
दोनों तरफ से रुक-रुककर लगातार गोलीबारी हो रही है जिसमें कुख्यात नक्सली हिडमा की बटालियन के 3 सदस्यों को ढेर कर दिया गया है।
सुकमा एसपी किरण चौहान ने नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों के मुठभेड़ की पुष्टि की है।
CG Naxal Encounter: सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान –
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि इन दोनों इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है।
इसी खबर के आधार पर 8 जनवरी को सुकमा से DRG, कोबरा और CRPF के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था।
जैसे ही सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे तो गुरुवार 9 जनवरी की सुबह नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
हालांकि, मुठभेड़ खत्म होने और सर्चिंग के बाद ही मारे गए नक्सलियों की सही जानकारी मिल पाएगी।
CG Naxal Encounter: IED ब्लास्ट में 8 जवान हुए थे शहीद –
इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को DRG दंतेवाड़ा के जवानों को लेकर जा रहे वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।
इस IED ब्लास्ट में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।
ये सभी जवान बीजापुर में जॉइंट ऑपरेशन खत्म कर वापस लौट रहे थे।
CG Naxal Encounter: सीएम साय ने कहा- जड़ से खत्म करेंगे नक्सलवाद
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना को लेकर कहा कि शहीद सुदर्शन की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा।
उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
हमारी सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें – काटे जाएंगे 1 लाख 63 हजार महिलाओं के नाम, इस वजह से नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ