Homeन्यूज15 August से पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटरः कैप्टन शहीद, 4...

15 August से पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटरः कैप्टन शहीद, 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Encounter With Indian Army: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में आर्मी कैप्टन शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में 4 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के समूल नाश के लिए सुरक्षाबलों का पहाड़ों-घाटियों और कईं अलग-अलग स्थानों पर ‘ऑपरेशन अस्सार’ नाम से खोजी अभियान जारी हैं।

बुधवार की सुबह डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों से हुआ।

बुधवार सुबह सेना ने एक आतंकी को घायल कर दिया था जिसकी तलाशी जारी ही थी।

इसी दौरान मुठभेड़ में एक सेना अधिकारी (कैप्टन) भी घायल हो गए जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।

Encounter With Indian Army: आतंकियों की गोली से घायल हुए कैप्टन दीपक –

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर ऑपरेशन का नेतृत्व किया और आतंकियों को मार गिराने के लिए साथियों को निर्देशित करना जारी रखा।

आतंकियों की गोलीबारी के कारण कैप्टन को गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

गंभीर रूप से घायल होने के कारण कैप्टन ने दम तोड़ दिया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

Image

Encounter With Indian Army: सेना का ‘ऑपरेशन अस्सार’ जारी – 

जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

वहीं, कश्मीर संभाग के किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

जम्मू के कठुआ, उधमपुर और डोडा में इन दिनों सीमा पार से घुसपैठ कर आए आतंकियों को मार गिराने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार सुरक्षाबलों को इनपुट मिला कि डोडा के अस्सार गांव में अकार के जंगलों में आतंकियों को देखा गया है।

यह इलाका पटनीटॉप की पहाड़ियों से जुड़ा है, जिसके बाद शाम में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

सेना की वाइट नाइट कॉर्प्स ने भी एक्स पर अकार के जंगलों में ऑपरेशन अस्सार के नाम से जॉइंट ऑपरेशन चलाए जाने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – छत्‍तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, नक्सलियों के ठिकाने से मिले 38 लाख कैश और विस्‍फोटक

- Advertisement -spot_img