Homeन्यूजलव मैरिज से नाराज परिवार ने किया जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार,...

लव मैरिज से नाराज परिवार ने किया जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार, मृत्यु भोज भी खिलाया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Last Rites of Alive Daughter: उज्जैन में इंटरकास्ट लव मैरिज का एक अनोखा मामला सामने आया है।

यहां बेटी की शादी से नाराज घरवालों ने न सिर्फ उसका अंतिम संस्कार किया, बल्कि उसका पिंडदान भी किया और मृत्यु भोज भी करवाया।

इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है। और लोग बेहद हैरान है।

घर से भागकर की थी लव मैरिज

ये मामला उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम घुड़ावन का है।

जहां मेघा गरगामा नामक लड़की ने प्रेमी दीपक बैरागी के साथ घर से भागकर शादी कर ली।

बेटी के इस कदम से परिवार सकते में आ गया और अनोखे तरीके से विरोध करने के लिए जिंदा बेटी का ही अंतिम संस्कार कर दिया।

Pindadaan of Alive daughter, last rites of alive daughter, angry on love marriage,
Pindadaan of Alive daughter

शोक पत्रिका छपवाई, फोटो पर चढ़ाया हार

परिवार ने कार्यक्रम से पहले शोक पत्र भी छपवाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेटी मेघा को मरा हुआ मानते हुए न सिर्फ उसका पिंडदान किया गया बल्कि मृत्यु भोज भी कराया है।

घर के पुरुषों ने सिर मुंडवाते हुए लड़की की फोटो पर माला चढ़ाकर शोक भी जाहिर किया।

Pindadaan of Alive daughter, last rites of alive daughter, angry on love marriage,
Pindadaan of Alive daughter

बेटी ने किया था पहचानने से इंकार

दरअसल, मेघा के लापता होने के बाद उसके घरवालों ने पुलिस से शिकायत की थी।

पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तब पता चला कि मेघा कहीं लापता नहीं हुई थी बल्कि उसने अपने प्रेमी दीपक बैरागी (निवासी घिनोदा) से शादी कर ली थी।

पुलिस ने लड़की को थाने लाकर परिजनों से बातचीत की कोशिश की तो लड़की ने घरवालों को पहचानने से इंकार कर दिया और अपनी जिद पर अड़ी रही।

घरवालों ने उसे मनाने और समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा।

Pindadaan of Alive daughter, last rites of alive daughter, angry on love marriage,
Pindadaan of Alive daughter

चूंकि मेघा बालिग थी, इसलिए पुलिस और परिजन कोई कार्रवाई नहीं कर सके और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

इस सबसे नाराज होकर लड़की के परिजनों ने ये कदम उठाया।

16 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे समाज के लोगों को बुलाकर बेटी का विधि विधान से अंतिम क्रिया कर्म (पिंडदान) कर मृत्यु भोज भी करवाया।

इस घटना की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है।

- Advertisement -spot_img