HomeTrending Newsफरीदाबाद में डॉक्टर के कमरे से मिला 360 किलो विस्फोटक और असॉल्ट...

फरीदाबाद में डॉक्टर के कमरे से मिला 360 किलो विस्फोटक और असॉल्ट हथियार, UAPA के तहत केस दर्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Faridabad explosives जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान ने देश में एक बड़ी आतंकी साजिश पर से पर्दा उठाया है।

इसके तहत फरीदाबाद में एक डॉक्टर द्वारा किराए पर लिए गए कमरे से लगभग 360 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, एक असॉल्ट राइफल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

यह मामला तब और भी गंभीर हो गया जब पता चला कि इसी डॉक्टर के जम्मू-कश्मीर स्थित कॉलेज के लॉकर से महज दो दिन पहले ही एक AK-47 राइफल मिली थी।

इस पूरे नेटवर्क का संबंध आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से बताया जा रहा है।

कैसे हुई साजिश का पर्दाफाश?

इस पूरे मामले की शुरुआत जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से हुई।

27 अक्टूबर को शहर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगे मिले।

सीसीटीवी जांच में अनंतनाग के एक डॉक्टर आदिल अहमद राठेर को इन पोस्टरों को चिपकाते हुए देखा गया।

Faridabad explosives, Dr Adil Ahmed, terror plot, Jammu and Kashmir Police, Ansar Ghazwat-ul-Hind, ammonium nitrate, assault rifle, UAPA, Faridabad news, anti-terror operation

इसी सुराग के आधार पर, 6 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित एक अस्पताल से डॉ. आदिल को गिरफ्तार कर लिया।

उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयां कीं।

पहली, 7 नवंबर को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), अनंतनाग में डॉ. आदिल के लॉकर पर छापा मारा गया, जहां से एक AK-47 असॉल्ट राइफल बरामद हुई।

दूसरी और सबसे बड़ी कार्रवाई उसी दिन हरियाणा के फरीदाबाद में हुई।

Faridabad explosives, Dr Adil Ahmed, terror plot, Jammu and Kashmir Police, Ansar Ghazwat-ul-Hind, ammonium nitrate, assault rifle, UAPA, Faridabad news, anti-terror operation

फरीदाबाद के कमरे से मिला भंडार

डॉ. आदिल के बयान के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक बड़ी टीम ने फरीदाबाद के धौज गांव में एक किराए के मकान पर छापा मारा।

इस छापे में जो कुछ मिला, वह सभी को चौंका देने वाला था।

कमरे से कुल 14 बैग बरामद किए गए, जिनमें से करीब 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक), एक असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 84 कारतूस और एक पिस्टल मिला।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह विस्फोटक आरडीएक्स नहीं, बल्कि अमोनियम नाइट्रेट है, जिसका इस्तेमाल अक्सर बम बनाने में किया जाता है।

पता चला है कि इस कमरे को पुलवामा के एक अन्य डॉक्टर, मुजमिल शकील ने महज तीन महीने पहले सिर्फ सामान रखने के लिए किराए पर लिया था।

डॉ. मुजमिल को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक तीसरा डॉक्टर अभी भी फरार है।

आतंकी संगठनों से कनेक्शन

पूछताछ और जांच से पता चला है कि गिरफ्तार डॉक्टरों का संबंध आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) से है।

यह संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और जम्मू-कश्मीर में फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है।

इसके अलावा, डॉ. आदिल पर जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर चिपकाने का भी आरोप है।

Faridabad explosives, Dr Adil Ahmed, terror plot, Jammu and Kashmir Police, Ansar Ghazwat-ul-Hind, ammonium nitrate, assault rifle, UAPA, Faridabad news, anti-terror operation

इससे संकेत मिलता है कि यह एक बड़ा और सुनियोजित आतंकी मॉड्यूल था, जो देश के अलग-अलग राज्यों में फैला हुआ था।

इस मामले में जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के कनेक्शन भी देखे जा रहे हैं।

आगे की कार्रवाई?

इस गंभीर मामले में गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (UAPA) और इंडियन आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

UAPA एक गंभीर कानून है, जो आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों के लिए लगाया जाता है।

डॉ. आदिल और डॉ. मुजमिल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी हासिल की जा सके और फरार आरोपियों को पकड़ा जा सके।

फरीदाबाद में विस्फोटक बरामद होने का मामला देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती और एक बड़ी सफलता दोनों है।

आगे की जांच से इस नेटवर्क के और सदस्यों के बारे में पता चलने की उम्मीद है।

- Advertisement -spot_img