Farmer Crushed By Tractor: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में अवैध रेत का परिवहन रोकने गए एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है।
इस घटना के बाद से विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है।
फसल बर्बाद करने से रोका तो चढ़ा दिया ट्रैक्टर
सिंगरौली जिले से एक दिल पसीजने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक किसान आदिवासी को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया।
ये किसान अपनी ही जमीन पर हो रहे अवैध रेत के परिवहन को रोकने गया था।
पूरा मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव का है। मृतक किसान की पहचान इंद्रपाल अगरिया के रूप में हुई है।
रेत माफिया से जुड़े लोग पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर इंद्रपाल के खेत से जबरदस्ती ट्रैक्टर निकाल रहे थे।
खेत में लगी धान की फसल को खराब होता देख जब किसान ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर से कुचलने से नहीं धक्का लगने से मौत हुई
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर भाजपा नेता लाले वैश्य का है, जो घटना के बाद से ही फरार है।
ASP शिवकुमार वर्मा ने बताया कि डायल हंड्रेड को घटना की सूचना मिली थी।
टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए घायल इंद्रपाल अगरिया को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हमने आरोपी ट्रैक्टर चालक खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजन अब पुलिस को बता रहे हैं कि मौत ट्रैक्टर से कुचलकर नहीं बल्कि धक्का लगने से हुई है।
फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
किसान की मौत पर बवाल, कांग्रेस उठा रही सवाल
इस मामले को लेकर अब कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार पर हमलावर है।
लगता है मप्र में भाजपा और उसके नेता दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर अत्याचार की मुहिम पर है!
लगातार बढ़ती घटनाओं के क्रम में अब #सिंगरौली में अवैध खनन का विरोध करने पर भाजपा नेता ने #आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया को #ट्रैक्टर से #रौंद डाला।@DrMohanYadav51 जी, इन रेत माफियाओं के… pic.twitter.com/I7SC6nJ9mz
— MP Congress (@INCMP) September 2, 2024
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में प्रदेश सरकार पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
• मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब #सिंगरौली से सामने आई है!
• गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था!
• ये आरोपी भी @BJP4MP से… pic.twitter.com/2NZ3VikTvM
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 2, 2024
कांग्रेस का कहना है कि दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न यदि इसी तरह जारी रहा तो वह जल्दी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर खुला संघर्ष करते नजर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें – पति ने नहीं बनाया पोहा तो फांसी के फंदे पर झूल गई पत्नी