Homeन्यूजबेटी के लिए मदद मांगने थाने पहुंचा था पिता, पुलिस ने की...

बेटी के लिए मदद मांगने थाने पहुंचा था पिता, पुलिस ने की बेइज्जती, हार्ट अटैक से मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore Police Brutality: इंदौर से एक अमानवीय मामला सामने आया है। जहां पुलिस की मदद मांगने पहुंचे धर्मेंद्र नामदेव नामक व्यक्ति से थाने में झाड़ू लगवाई गई।

इसके बाद आदमी को थाने में ही हार्ट अटैक आया लेकिन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय पुलिस ने उसे घर भिजवा दिया।

बाद में अस्पताल ले जाने पर धर्मेंद्र नामदेव ने दम तोड़ दिया। इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है।

बेटी के लिए मदद मांगने पहुंचा था

इंदौर के गोविंद नगर में रहने वाला 40 वर्षीय धर्मेंद्र नामदेव कारखाने में काम करता था।

उसकी बेटी प्रियंका का पति हरिगोविंद दहेज की मांग करता था और ससुरालवाले भी लड़की के साथ मारपीट करते थे।

शुक्रवार को सभी (आरोपित) रिश्तेदार रामबाबू के घर आकर रुके।

रविवार सुबह धर्मेंद्र के दामाद और उसके रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की थी।

रिश्तेदार विनय नामदेव के मुताबिक हमने किसी तरह उसे बचाया और शिकायत करने के लिए बाणगंगा थाने भेज दिया।

पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी और धर्मेंद्र को थाने में बैठा लिया।

police make men sweep floor
धर्मेंद्र नामदेव

पुलिसवालों ने लगवाई झाड़ू

खबरों के मुताबिक पुलिसवालों ने न सिर्फ धर्मेंद्र के साथ बुरा सुलूक किया बल्कि उससे थाने में झाड़ू लगवाई गई।

इसके कुछ देर बाद ही उसके सीने में दर्द होने लगा लेकिन पुलिस ने अस्पताल ले जाने के बजाय धर्मेंद्र को घर भेज दिया।

हार्ट अटैक से हुई मौत

धर्मेंद्र किसी तरह ऑटो रिक्शा से घर पहुंचा और पत्नी रानी, बेटी भूमिका, प्रियंका के साथ नंदानगर अस्पताल गया।

डॉक्टर ने देखते ही बता दिया कि धर्मेंद्र को अटैक आया है। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।

father died of heart attack, Indore Police Brutality,
father died of heart attack

घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

धर्मेंद्र के घरवालों का कहना है कि उसका थाने में अपमान हुआ जिस वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

टीआई बोले- फुटेज में कुछ नहीं

दूसरी तरफ टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक ये पारिवारिक विवाद था। घटना के वक्त दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे।

सीसीटीवी वीडियो फुटेज में धर्मेंद्र झाड़ू लगाते हुए नहीं दिखा है।

विधायक के घर के सामने प्रदर्शन

गुस्साए स्वजन ने भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के घर के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

- Advertisement -spot_img